कोरोना से जंग में मसीहा बने सचिन तेंदुलकर, पांच हजार लोगों के महीने भर के राशन का किया इंतजाम

वायरल सन्देश : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 25 मार्च को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉक डाउन का आदेश दे दिया था, जिस वजह से बहुत से लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मास्टर ब्लास्टर और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस मुश्किल वक्त में गरीबों के लिए मसीहा बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने लॉक डाउन में खाने की समस्या से जूझ रहे गरीबों के लिए राशन का इंतजाम करने में अपना योगदान दिया है। वह एक एनजीओ के साथ मिलकर यह नेक काम कर रहे हैं।

एनजीओ ने सचिन के इस काम का सराहना करते हुए उनको शुक्रिया कहा, ट्वीट में लिखा गया, धन्यवाद, सचिन तेंदुलकर आगे आकर मदद करने के लिए और उन सबकी मदद करने के लिेए जो इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। आप एक महीने के लिए 5 हजार लोगों के राशन का इंतजाम करने के लिए आगे आए। ऐसे और भी कई लोग हैं जिनको सहायता की जरूरत है। आपकी जानकारी के लिए बता दूंगी की 50 लाख रूपय का दान करने के बाद सचिन ने 5000 जरूरतमंदों के राशन के लिए एक एनजीओ के पैसे दिए हैं। सचिन ने शिवाजी नगर और कोविंदी क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया और उनके 1 महीने का राशन का इंतजाम करने का संकल्प भी लिया। 47 साल के सचिन ने भी उनका धन्यवाद करने के लिए एनजीओ को शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है मुश्किल की घड़ी में ऐसे ही जरुरतमंद लोगों की मदद करते रहिए। आप अपना काम ऐसे ही करते रहिए।  लॉक डाउन होने की वजह से रोज कमाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।