80 लाख किसानों के अकाउंट में भेजे गए 2-2 हजार रुपये, जानें किन किसानो को नहीं मिलेगा लाभ

नई दिल्ली : कोरोना वायरस अब अपने हर चरण को पीछे छोड़ता हुआ काफी तेज़् गति से आगे बढ़ रहा है। इस संकट से निकलने के लिए मोदी सरकार ने किसानो के हेतु 2000 रूपए सभी के खातों में भेजने का प्रावधान रखा है। आपको बता दें की इसके तहत 80 लाख किसानो को फायदा मिल चुका है। अब जल्द ही करीब 9 करोड़ बाकी किसानों के अकाउंट में यह पैसा ट्रांसफर कर दिया जायेगा। यह स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत उन किसानो को मिलेगी जो पहले से रजिस्टर्ड हैं।

इस स्कीम के तहत देश में करीब 9 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हो कर जुड़ चुकें है। इस आंकड़ों से हम यह अंदाजा लगा सकते है की करीब 18000 करोड़ रूपए की मदद इस ही हफ्ते मोदी सरकार कर देगी। कृषि मंत्रालय का कहना है की यह रकम अब दुसरे चरण पर भेजी जा रही है। अगर किसी को यह रकम मिलने में देर हो रही है तो वह (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क कर सकता है। अगर यहाँ से बात नहीं बनी तो दूसरे नंबर (011-23381092) पर भी फ़ोन कर जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

किन किसानो को नहीं मिलेगा लाभ

  1. ऐसे किसान जो की किसी भी पद पर हैं, वर्तमान या पूर्व मंत्री रह चुकें हैं, मेयर या जिला पंचायत के अध्यक्ष हैं, विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा के भी सांसद हैं तो वे इस स्कीम से बाहर माने जायेंगे। भले ही वो किसानी भी करते हो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
  2. जो भी पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट, हैं अथवा साथ ही खेती भी करते हैं उन्हें लाभ नहीं मिलेगा।
  3. पिछले बीते वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले सभी किसान इस लाभ से वंचित रहेंगे।
  4. सभी केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी एवं 10 हजार से ज्यादा पेंशन मिलने वाले किसानों को लाभ नहीं होगा।