रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

डेस्क : इस वक्त की बड़ी खबर पत्रकारिता जगत से आ रही हैं। जहाँ न्यूज एंकर रोहित सरदाना को शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। रोहित सरदाना कोरोना संक्रमण से भी जूझ रहे थे। इससे पहले उनकी मां भी कोरोना संक्रमित हुई थीं। आपको बता दें कि रोहित सरदाना लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे थे। साथ ही रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। इस संबंध में ज़ी न्यूज के एंकर सुधीर चौधरी ने ट्वीट करके बताया अभी से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। अब हमारे बीच रोहित सरदाना नहीं रहे। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है…। ॐ शान्ति।’

आज तक में दंगल शो संचालन करते थे: रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी रोहित सरदाना की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।