जिले के रोहित ने आईईएस की परीक्षा में लाया 16वां रैंक

सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने वालों की मंजिल खुद ब खुद कदम चूमती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिले के रोहित ने

बेगूसराय। संघ लोक सेवा आयोग की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) परीक्षा में नगर निगम क्षेत्र के बेगूसराय विश्वनाथ नगर निवासी सेवानिवृत्त सहायक अभियंता विजय कुमार सिंह के पुत्र रोहित कुमार ने अपने पहले प्रयास में ही यह सफलता को प्राप्त किया है। बेगूसराय जिले ही नहीं बल्कि सूबे बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर उसने रोशन किया है।

उन्हें नेशनल लेवल पर 16 वां स्थान प्राप्त हुआ है । उसने दसवीं वोर्ड की शिक्षा डीएवी स्कूल से तथा इंटर बोकारो से पास करने के बाद बीआईटी मेसरा रांची से मैकेनिकल ब्रांच में बीटेक की डिग्री प्राप्त किया तथा गेट के माध्यम से इनका चयन बीपीसीएल में हुआ।

ऊंची उड़ान भरने की इच्छा पाली रोहित कुमार को वहाँ नौकरी में रुचि नहीं लगी थी। उसके बाद उन्होंने 2018 में अपनी नौकरी से रिजाइन देकर आईईएस की परीक्षा में जी जान से लग गए थे।

उन्होंने इस पूरी सफलता का श्रेय अपनी माँ मंजू कुमारी जो शहर के तेलिया पोखर स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षिका है ,तथा अपने पिता के अलावे शिक्षकों को दी है।

यह भी पढ़ें –

कुम्हारों की अपील, मिट्टी के दीपक जलाकर बचाएं उनकी रोजी रोटी

चेरियाबरियारपुर मे दो दिनो से गायब युवक का कुंआ मे मिला शव

बेगूसराय मे अपराधी बेखौफ, महिला की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया

स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन