बेगूसराय में सीएम नीतीश के नल जल योजना में हुई लूट , एक ही टावर पर एक साल में तीसरी बार टंकी फटा

मंसूरचक(बेगूसराय) : बिहार में सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना का हिस्सा हर घर जल नल योजना में हुई कार्यों की गुणवता दुनिया भर के लोग जान चुके हैं। ताजा उदाहरण बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर दो पंचायत के वार्ड 6 अहियापुर गांव में सोमवार को देखने को मिला। जब सोमवार की सुबह नल जल योजना की टंकी अचानक फट कर नीचे गिर गई , जिससे नीचे खेल रहे चार पांच बच्चे बङे हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे।

ग्रामीण पिंटू सिन्हा, कृष्ण कुमार वर्मा, फुलेना पासवान, सुनीता देवी,वार्ड पंच शीला देवी आदि ने बताया कि सोमवार सुबह उस वक्त ये हादसा हुआ जब पानी सप्लाई हो रहा था और टंकी में पांच हजार लीटर पानी भरा था।इनलोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय जल नल योजना के तहत एक वर्ष पूर्व टावर स्थापित कर पानी की सप्लाई आरंभ की गयी थी और एक साल में ये तीसरी बार टंकी फटने की उक्त टावर पर घटना हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि कभी टंकी ब्लास्ट तो कभी मोटर खराब रहने के कारण एक वर्ष में मात्र पांच छह महीने ही पानी की सप्लाई हो सकी है।इन लोगों ने ये भी बताया कि संवेदक द्वारा घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने के कारण ही इस तरह की घटनाएयें हो रही हैं जिससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।इस संबंध में बीडीओ शत्रुघ्न रजक ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी कि किन परिस्थितियों में टंकी ब्लास्ट हो गया है।