नहीं रुक रहा है हादसों का सिलसिला , बेगूसराय में बोलेरो की चपेट में आने से राजद नेता की मौत

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय में हादसों की होली हुई । बीते 24 घंटे के दौरान जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में जहां चार लोगों की मौत हो गई। वही, 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, घायलों का इलाज विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों में चल रहा है। मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर में घर के आगे बैठे राजद नेता महादेव साह एवं उनकी पत्नी को एक बोलेरो ने कुचल दिया। जिसमें महादेव साह की मौत हो गई, जबकि पत्नी प्रमिला देवी की हालत नाजुुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव समेत अन्य नेता मृतक केे घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। राजद नेताओं ने पीड़ित परिवार को दस लाख मुआवजा देने की मांग किया है। इधर, मंगलवार को मंझौल ओपी क्षेत्र में शौच के लिए गए एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मंझौल पंचायत-तीन निवासी राम नारायण पासवान के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रामनारायण शौच के लिए मोईन पोखर गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।