पंचतत्व में विलीन ऋषि कपूर, परिवार और फैंस ने नम आंखों से दी आखिरी विदाई, देखें आखिरी तस्वीरें

डेस्क : हिंदुस्तान के लोग अभिनेता इरफान खान के निधन से उबरे भी नहीं थे कि उसी समय उनको एक और बुरी खबर सुनने को मिली। वह बुरी खबर यह थी कि एक और भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अपना दम तोड़ दिया है इस खबर ने हिंदुस्तान के लोगों को झकझोर कर रख दिया , अब यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इस साल और खासकर इस महीने में बॉलीवुड को लेकर काफी मनहूस खबरें आई बॉलीवुड के दो बड़े दिग्गज कलाकार कैंसर के चलते अपनी जान गवा बैठे हैं दोनों ही काफी लंबे समय से इन कैंसर की गंभीर बीमारियों से लड़ रहे थे दोनों अपना इलाज कराने विदेश भी गए थे और ट्रीटमेंट करा कर वापस भी आए थे लेकिन कहते हैं ना कि जो होना है वह होकर ही रहता है। ऋषि कपूर की हालत कल रात को ज्यादा बिगड़ गई तो उनको मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से आज सुबह तकरीबन 9:00 बजे के करीब यह खबर आई कि उनका निधन हो गया है ऋषि कपूर की उम्र मात्र 67 वर्ष थी इस मौत के बाद से बॉलीवुड के अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन काफी ज्यादा दुख में है।

Rishi-Kapoor

इस अंतिम संस्कार के दौरान बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे वहां पर अंतिम दर्शन के लिए मौजूद थे, वहीं पिता की मौत के बाद उनकी बेटी यानी रिद्धिमा कपूर भी दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गई थी लेकिन दुख की बात यह है कि वह अपने पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाई। थोड़ा जान लेते हैं कि कौन मौजूद था उनके अंतिम संस्कार के वक्त तो इनमें सबसे पहले नाम है नीतू कपूर, रीमा जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीशा जैन, रणधीर कपूर, राजीव कपूर करीना कपूर ,खान सैफ ,अली खान ,नताशा नंदन ,बिमल पारेख ,डॉ तरंग ,अभिषेक बच्चन, अयान मुखर्जी रोहित, धवन जयराम ,आलिया भट्ट और राहुल रवैल। सिर्फ यही लोग अंतिम संस्कार में शामिल हो पाए।

Karina-Saif

आपको बता दें कि ऋषि कपूर अपने जमाने के काफी चर्चित अभिनेता थे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1973 फिल्म बॉबी से करी थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही थी।इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपनी पहचान एक रोमांटिक हीरो के तौर पर करी थी वह बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कहलाने लगे थे वह अपने बेबाक नेचर के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर थे साथी एक जिंदादिल कलाकार भी थे इतनी ज्यादा गंभीर बीमारी होने के बावजूद उन्होंने इसका डटकर सामना किया और हंसते-हंसते इस दुनिया से अलविदा कह गए।

https://www.instagram.com/p/B_m5FlGnh61/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको याद करा दें कि 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर हुआ था इस कैंसर के इलाज के लिए वह अमेरिका गए थे वहां पर उन्होंने 11 महीने बिताए थे और पिछले साल सितंबर में वापस भारत लौटे थे परंतु पिछले ही गुरुवार उनकी सेहत अचानक खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया और मात्र 4 घंटे के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया रिपोर्ट में यह पता चला कि उनके चेस्ट में इंफेक्शन के कारण उनको सांस लेने में दिक्कत आ रही है जिसकी वजह से उन्हें बुखार भी है अब बुधवार को फिर से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था पर काफी कोशिशों के बाद वह नहीं बच सके और मौत के मुंह में समा गए। ऋषि कपूर के जाने पर फिल्म जगत के सारे लोगो में शोक की लहर दौड़ रही है हिंदी फिल्म जगत के इस महान कलाकार को सलाम है।

https://www.instagram.com/p/B_m3NVvnAhH/?utm_source=ig_web_copy_link