बेगूसराय में बरौनी NTPC से मुंगेर पुल तक रिंग रोड का निर्माण हो : राकेश सिन्हा

डेस्क: बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय में जल्द ही राजधानी पटना की तरह शानदार रिंग रोड का निर्माण होगा, इसके लिए राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को पत्र लिखकर रिंग रोड बनाने की मांग उठाई है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि बेगूसराय-बरौनी देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक संस्थानों में से एक है। इस क्षेत्र की खास विशेषता है कि GDP में उद्योग एवं कृषि दोनों का बराबर योगदान है। उल्लेखनीय है, की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी है। औद्योगिक और कृषि पर आधारित इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की स्वीकृति दी है, जिस पर काम चल रहा है।

इन क्षेत्रों को सीधा फायदा होगा: आगे उन्होंने कहा है कि सरकार के रिंग रोड योजना में बेगूसराय-बरौनी को शामिल किया जाए तो ना सिर्फ औद्योगिक नगरी को, बल्कि लाखों कृषकों को बड़ी राहत देनेे वाला सिद्ध होगा। NTPC बरौनी के नजदीक से श्रीकृष्ण सेतु तक रिंग रोड बनने से लाखों किसान और आमजन को फायदा होगा। जिसमे, बेगूसराय, मटिहानी, साहेबपुर कमाल के साथ-साथ बिहार के मुंगेर और पूर्वोत्तर के जिले को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा, इसके साथ ही NH-31 से ट्रैफिक लोड भी कम हो जाएगा। सबसे बड़ी बात है इसमें जमीन अधिग्रहण की भी कम ही जरूरत पड़ेगी। गुप्ता-लखमिनियां तथा सनहा-गोदरगामा बांध का उपयोग किया जा सकता है।

उत्तर बिहार के लिए लाभदायक होगा: प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने कहा की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उम्मीद है,की शाम्हो-मटिहानी पुल की ही तरह सकारात्मक निर्णय लेंगे। वही उन्होंने बिहार पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को भी पत्र लिखकर सहयोग की अपील की है। कहा गया है कि आपके मंत्रालय द्वारा बिहार केेेे विकास के लिए निरंंतर उठाया गया कदम सराहनीय है। औद्योगिक क्षेत्र के साथ कृषि उत्पादन और व्यापार में अग्रणी बेगूसराय में रिंग रोड बनाया जाए। यह उद्योग, कृषि और व्यापार तीनोंं की दृष्टि से पूरे उत्तर बिहार के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।