केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ बेगूसराय में महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च

बेगूसराय : 7 रविवार को राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 11:00 दिन में जेके उच्च विद्यालय बेगूसराय के प्रांगण से जनविरोधी सरकार के विरुद्ध 10 सूत्री मांगों को लेकर महागठबंधन के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव राजद , विधायक ललन, सीपीएम के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ,सीपीएम के पूर्व जिला मंत्री सुरेश यादव राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के शशि शेखर, राय संजय चौधरी ,माले के जिला मंत्री दिवाकर कुमार एवं चंद्र देव, वर्मा सीपीआई के किसान नेता श्री दिनेश सिंह एवं जुलुम सिंह संयुक्त नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च एवं जनसभा संपन्न हुआ।

इस प्रतिरोध मार्च एवं जनसभा में जिले के महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया प्रतिरोध मार्च में हजारों की संख्या में उपस्थित सदस्यों ने जेके उच्च विद्यालय के प्रांगण से जुलूस के शक्ल में जनविरोधी सरकार के विरुद्ध नारा लगाते हुए 10 सूत्री मांगों को लेकर ट्राफिक चौक ,अंबेडकर चौक, कचहरी चौक ,होते हुए कैंटीन चौराहा पहुंच कर महागठबंधन का जुलूस सभा में तब्दील हो गया अपने 10 सूत्री मांगो को लेकर राजद विधायक ललन यादव ने कहा महागठबंधन के राष्ट्रीय नेताओं के आह्वान पर हम महागठबंधन के नेताओं एवं साथियों के द्वारा प्रतिरोध मार्च और प्रदर्शन कर रहे हैं ।

मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव प्रोफ़ेसर अशोक यादव सीपीएम जिला मंत्री रत्नेश झा ,विष्णु देव सहनी, दिनेश सिंह, रामचंद्र गुप्ता, राम भजन सिंह, प्रेमलता यादव ,त्रिभुवन कुमार सिंह पिंटू ,जनार्दन यादव, शिवनारायण राम ,मनोहर , फैजू रहमान, शिवजी महतो, सुधीर सिंह, महिला सेल प्रदेश महासचिव सावित्री कुशवाहा ,अनिता चौधरी ,फुल कुमारी कुशवाहा, रामसखा महतो ,विकास पासवान, साहेब पासवान ,ललिता ठाकुर ,सुमन कुमारी, बहादुर यादव ,मोती लाल यादव ,शंभू सहनी, शंभू देवा व पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी, मदन रजक ,कैलाश यादव, रणधीर वर्मा ,जनार्दन यादव ,जियाउर रहमान , उमेश यादव ,नंदराम, सिकंदर अली,मकबूल आलम, के अलावे हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।