कैदियों के लिए राहत भरी खबर : घरवालों से ऑनलाइन मांग सकते हैं पैसा

डेस्क : कोरोना संकट के बीच अब कैदियों के लिए भी एक राहत भरी खबर आई है। कोरोना वायरस के कारण कैदियों से उनके घर वाले से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है। इस वजह से कैदियों के घर वाले उनको पैसा नहीं दे पा रहे थे लेकिन अब पुलिस प्रशासन ने कैदियों के लिए एक राहत भरी खबर दी है। नाश्ते के साथ साथ जरूरी उपयोग में आने वाले संसाधन की खरीदारी करना चाहे तो घरवालों से ऑनलाइन पैसा मांग सकते हैं। ऐसी व्यवस्था इसलिए हुई है क्योंकि घरवालों से मुलाकात पर रोक लगी है और ऐसे में कैदियों को ऑनलाइन पैसा लेकर अपने जरूरत की हल्के-फुल्के सामानो की खरीदारी करने में कोई दिक्कत ना हो।

ज्य के सभी जिलों में कैंटीन की व्यवस्था यह व्यवस्था कैदियों की सहूलियत के लिए शुरू किया गया है। यहां कैदियों की जरूरत का सामान उपलब्ध होता है इसमें नाश्ते के साथ-साथ उनके जरूरत के सारे सामान उपलब्ध होते हैं। साबुन,सर्फ दूसरी जरूरत के सामान कैदी अपनी जरूरत के मुताबिक यहां से खरीद सकते हैं। जेल प्रशासन के पास कैदियों का पैसा रहता है जिसके जरिए ये लोग खरीदारी कर सकते हैं।

कैदियों के खाते में भेज सकते हैं पैसा जब कैदियों से मुलाकात करने परिजन आते हैं तो रुपए जेल प्रशासन के पास जमा कर दिया जाता है लेकिन अब कोरोना संकट के चलते जेल प्रशासन से मुलाकात पर रोक लगी हुई है इस वजह से पैसे नहीं पहुंच रहे हैं ऐसे में कैदियों को कैंटीन से सामान खरीदने में काफी परेशानी हो रही है। इनके परेशानियों को देखते हुए जेल प्रशासन ने यह उपाय ढूंढ निकाला है अब कैदी के परिजन उस कैंटीन के खाते में कैदी के नाम पैसा ट्रांसफर कर सकते है। ताकि उस कैदी को खरीदारी करने में कोई मशक्कत न करनी पड़े। आईजी कारा एवं सुधार सेवाएं मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि कैदियों को सहूलियत के लिए उनके घर वाले ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं इसकी व्यवस्था जेल प्रशासन ने कर दी है।