बिना प्रशासन को सूचना दिए राहत सामग्री बांटी , तो होगी कानूनी करवाई – SP बेगूसराय

बेगूसराय नगर : लोकडॉवन में जरूरमन्दों तक सामग्री पहुंचाना दैवीय कार्य है, लेकिन कई दफे देखा जा रहा है कि कई संस्था के लोग जरूरमन्दों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने में प्रधानमंत्री जी के सोशल डिस्टेंसिंग के अपील को भूल जाते हैं। उक्त मद्देनजर बेगूसराय के पुलिस कप्तान ने साफ तौर पर हिदायत जारी करते हुए कहा है कि “बिना प्रशासनिक अनुमति के यदि अब राशन या अन्य राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा तो उसपर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी क्यूँकि अक्सर इन मौक़ों पर सामाजिक दूरी रखने का ख़याल नहीं रखा जा रहा है जिनको भी सेवा करनी हो कृपया अपने एसडीओ अथवा एसडीपीओ से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं “

उन्होंने ने इसके बाद अंतिम लाइन मे सहजता के साथ कहा है कि आशा है इसका अनुपालन किया जाएगा। द बेगूसराय का भी यही अपील है आप जरूरमन्दों तक सामान पहुँचा कर निश्चित काबिले तारीफ काम करते हैं। लेकिन जिस नियम को पालन करने के लिये सम्पूर्ण देशवासी 21 दिन के लोकडॉवन में तपस्या कर रहे हैं। उस तपस्या को सफल बनाने का सबसे प्रथम मूलमंत्र सामाजिक दूरी का निश्चित तौर पर पालन करें।