‘पप्पू यादव को रिहा करो’ हैशटैग ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद के गिरफ्तारी को लेकर बहस छिड़ गई है।ट्विटर पर यूजर हैशटैग के साथ पूर्व सांसद के रियाही की मांग कर रहे हैं।ट्विटर पर ‘रिलीज पप्पू यादव’ शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है।मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही पप्पू यादव ने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से खरीदी गई एंबुलेंस जोकि अवैध तरीके से इस्तेमाल और पिछले दिनों MPLAD से खरीदी गई दर्जनों एम्बुलेन्स को जनता को समर्पित नहीं किये जाने पर बड़ा सवाल खड़ा किया था।
उसके बाद सारण के अमनौर में पप्पू यादव के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया गया था.

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार कर उन्हें पटना के गांधी मैदान थाना ले जाया गया।
पप्पू यादव ने ट्वीट करके दी जानकारी,बोले- मुझे गांधी मैदान थाने लाया गया।

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक और ट्वीट करके कहा, ‘कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं, PM साहब, CM साहब, दे दो फांसी, या, भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं, लोगों को बचाऊंगा, बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!’