व्यापक जनभागीदारी की अपील के साथ मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास

बखरी, बेगुसराय : 19 जनवरी की मानव-श्रृंखला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने व उत्सवी माहौल में मनाने की अपील के साथ इसका पूर्वाभ्यास उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाघड़ा में किया गया. यहां विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर पर्यावरण संरक्षण के समर्थन व बाल विवाह, नशाबंदी व दहेज़ प्रथा के खिलाफ बढ़ चढ़ कर भाग लेने का संदेश दिया. कार्यक्रम में शिक्षकों ने बदलती हुई आबोहवा व मौसम के पैटर्न में हो रहा बदलाव मानव तथा जलवायु परिवर्तन मानव जाति व अन्य पशु-पक्षी सभी के अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा बताया है.

इससे निपटने के लिए तथा आमजनों में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने के लिए मानव-श्रृंखला बनाई जा रही है. पर्यावरण चेतना व जनजागरूकता हेतु मानव-श्रृंखला को सफल बनाकर बिहार पूरे विश्व को पर्यावरण संरक्षण का अनोखा व नायाब का संदेश देगा. मौके पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, शिक्षक बसंत कुमार, सुनील कुमार, सज्जन सदा, सुरेंद्र सुधांशु, अनिल कुमार, मौला कुमारी, प्रतिमा कुमारी, जयंती कुमारी, कुमारी सरिता सिन्हा, संगीता कुमारी सहित वर्ग अष्टम व नवम के बच्चे,ईको क्लब,यूथ क्लब व बाल संसद के प्रतिनिधि शामिल थे.