बेगूसराय में रिफाईनरी कर्मी से 4 लाख रुपए की ठगी, शातिर ने किया फोन कॉल फिर हुई अवैध निकासी

बेगूसराय : आपकी फिक्स डिपॉजिट की तारीख पूरी हो गयी है। मैं बैंक से बोल रहा हूँ , ऐसा कोई फोन कॉल आये तो सम्भल जाइयेगा। हो सके आपके खाता से राशि उड़ाई जा सकती है। आजकल साइबर ठग इतने शातिर हो गए हैं कि आप थोड़ा भी जांच पड़ताल में मिस किये तो आपके बैंक खाता से राशि की चपत लगा देंगे। बेगूसराय जिले में एक पढ़े लिखे व्यक्ति को फोन कर साइबर ठगों ने अपने को बैंक कर्मचारी बताया और लाखों की ठगी कर ली।

बताते चलें कि उक्त व्यक्ति रिफाइनरी कर्मी है । बरौनी रिफाइनरी में कार्यकर्ता व्यक्ति के खाते से चार लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गयी है। संबंध में असम के कामरूप मेट्रो निवासी लक्ष्मी राम डेका के पुत्र वीरेंद्र डेका ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आने और अपने को बैंक कर्मचारी बताने वाले ठग ने फिक्स डिपॉजिट खत्म होने की बात कहकर गोपनीय जानकारी ले ली ,जिसके बाद उनके खाते से चार लाख रुपये गायब हो गए। इसके बाद से उक्त कर्मी के हाथ पाव फूलने लगे हैं। ठगों ने मोटे रकम पर हाथ साफ किया है।