नदियों के जलस्तर में हो रही कमी लोग पैनिक ना हो, भ्रामक खबरों को प्रसारित करने बाले पर होगी कारवाई- डीएम अरविंद वर्मा

डेस्क : बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले से प्रवाहित विभिन्न नदियों के जल स्तर में वृद्धि से उत्पन्न स्थितियों के आलोक में कहा कि लोगों को पैनिक नहीं होने की आवश्यकता नहीं है। गंगा नदी के बाद बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में कमी आना प्रारंभ हो गया है ऐसे में उम्मीद है धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होना प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न नदियों में जल स्तर में वृद्धि से उत्पन्न स्थितियों पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आपदा तथा बाढ नियंत्रण से संबद्ध सभी पदाधिकारियों को तटबंध सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विगत दिनों कई अवसर पर तटबंधों के टूटने संबंधी तथ्यात्मक रूप से गलत एवं भामक खबर प्रचारित किया गया, जो पूर्ण रूप से गलत है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया है। उन्होंने लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को जिले में लटबंधों के किसी भी स्थल पर रिसाव होने की स्थिति अथवा आकस्मिक बर्षा/बाढ़ से उत्पन्न स्थिति आदि के संबंध में सूचना देना हो अयवा वास्तविक स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त के ता हो तो तत्काल संबंधित स्थानीय प्रशासन अथवा जिला आपातकालीन संचालन केंद्र-सह-नियंत्रण कक्ष, बेगूसराय के दूरभाष संख्या 06243230210 /230211/222835 पर संपर्क करें।