बड़ी कार्रवाई : बेगूसराय में 22 शिक्षकों का नियोजन हुआ रद्द , अब जाएगी नौकरी दर्ज हुआ FIR

न्यूज डेस्क : बिहार में लाख कार्रवाई के बावजूद अब भी फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षक सरकारी वेतन पर मौज उड़ा रहे हैं। आलम यह है कि बार बार नोटिस के बाद भी स्वेक्ष्चा से नौकरी छोड़ने का काम नहीं कर रहे । मजबूरन शिक्षा विभाग को ऐसे शिक्षिकों के खिलाफ थाना में केस करने की नौबत आ रही है। इसी कड़ी में बेगूसराय में भी करीब दो दर्जन शिक्षक शिक्षिकाओं पर केस दर्ज हुआ है। उक्त मामले में अलग अलग थाने में केस दर्ज हुआ है। बताते चलें कि फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी करने वाले शिक्षकों पर विगत कई सालों से शिक्षा विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सर्टिफिकेट जांच में फर्जी पाए गए जिले के विभिन्न प्रखंडों के 22 शिक्षकों की नौकरी अब समाप्त की जाएगी। डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने इस संबंध में संबंधित शिक्षक पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही नियोजन रद्द करने का आदेश दे दिया है।

इन सभी की जाएगी नौकरी , हो गया है केस एनपीएस सहुरी मिल्की टोल बरौनी के प्रशांत कुमार, पीएस हसनपुर पश्चिम भाग तेघड़ा की उमा कुमारी, पीएस खिजिरचक तेघड़ा के रंजीत कुमार सिंह, पीएस रामपुर दुग्ध उत्पादन केन्द्र तेघड़ा की सुनीता कुमारी, पीएस बनहरा पासवान टोल के श्रीराम पासवान, उर्दू पीएस विनलपुर के आशीश रंजन झा, एनीपीएस मोबारकपुर बरौनी की कुमारी सरोज रानी, पीएस पिपरा दोदराज की कुमारी बबीता, पीएस सूर्यपुरा भगवानपुर की पूनम कुमारी, एनपीएस छड़कीपास चकदाद मधुरापुर के संचिन कुमार पंडित, पीएस पासवान टोल बनहारा की नीरू कुमारी, पीएस जरासंघ्ज्ञ टोल फुलवड़िया-01 की सावित्री देवी, पीएस पासवान टोल बनद्वार के रूपेश ब्रह्मचारी, पीएस चिल्हाय के अमित पासवान, पीएस रामपुर दुग्ध उत्पादन केन्द्र के राजीव कुमार पासवान, पीएस पूर्वी भाग नोनपुर की बबीता कुमारी, पीएस खिजिरचक सांच साहब के डेरा पर की पूनम कुमारी, पीएस खिजिरचक सरपंच साहेब के डेरा के अमित कुमार, तेयाय की नीतू कुमारी, पासवान टोल बनहरा के सुनील कुमार और तेयाय के धनंजय कुमार शामिल हैं। शनिवार को बेगूसराय में फर्जी शिक्षकों पर कानून का डंडा चला है। जिसमें उक्त 22 शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि बरौनी प्रखंड में 18 , तेघड़ा प्रखंड में 2 व भगवानपुर प्रखंड में 2 फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षक नौकरी कर रहे थे ।