स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन। एक से बढ़कर एक रंगोली का छात्रों ने किया प्रदर्शन

बेगूसराय बखरी : दीपावली पर्व को लेकर हर शैक्षणिक संस्थानों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिलहुए और बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

शनिवार को दीवाली के पूर्व दिवस पर सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल, बखरी के बीच हाउस वाइज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । याग प्रतियोगिता जूनियर (Class – I to V) एवं सीनियर (Class – VI to IX) में बांट कर करवाया गया । इस प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में “पृथ्वी ग्रह को बचाओ” थीम पर सजाई रंगोली से येलो हाउस प्रथम, ” डिजिटल इंडिया” थीम पर रेड हाउस द्वितीय तथा “सबके लिए शिक्षा” थीम पर ब्लू हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

वहीं सीनियर ग्रुप में ग्रीन हाउस ने “क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया” थीम पर प्रथम, येलो हाउस द्वितीय, रेड हाउस एवं ब्लू हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर क्लास डेकोरेशन कम्पटीशन में जूनियर ग्रुप में क्लास – IV ‘B’ प्रथम, V ‘A’ द्वितीय तथा IV ‘A’ एवं V ‘B’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर ग्रुप में VI ‘A’ प्रथम, VI ‘B’ द्वितीय एवं VII ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में संस्कृत शिक्षक रामनन्दन अज्ञानी, प्रो. वैधनाथ चौरसिया, पुष्कर परितोष एवं कुणाल सिंह थे।

कार्यक्रम के अंत में विजयी हॉउसों एवं विजयी वर्गों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते स्कूल के निदेशक दानेश्वर यादव ने विभिन्न थीमों की सराहना करते हुए उन्हें अपने जीवन में उतरने की नसीहत दी। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नैयना शर्मा ने छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत पर ख़ुशी जाहिर की एवं पढाई के क्षेत्र में भी ऐसी ही मेहनत करने की प्रेरणा दी ।

इस अवसर पर अनिल कुमार, रश्मिता राज, रणजीत कुमार, सरोज कुमार, राज कुमार, अमरजीत कुमार, वंदना विधु, मोना सिंह, राकेश कुमार, सुब्रतो बनर्जी, रितेश कुमार, अजीत कुमार, मौसमी सिंह, तन्वी कपूर, स्कूल समन्वयक जैनेन्द्र कुमार सहित कई अभिभावक मौजूद थे। अपने थीम को स्पष्ट करने में चांदनी कुमारी, अभिमन्यु कुमार, सौरव कुमार, श्याम बजाज, की महती भूमिका रही ।

बच्चों को निर्देशित करने में गणेश कुमार, राज कुमारम मोहिनी रस्तोगी आदि ने एहति भूमिका निभाई। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मंच संचालन राजेश कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन इस क्षेत्र के शिक्षाविद रामनन्दन अज्ञानी ने की और विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को विद्यालय परिवार की ओर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।

यह भी पढ़े –

घर बैठे बनवाएं अपना ड्राइविंग लाइसेंस Driving Licence, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने के लिए अब घर बैठे बुक करें अप्वाइंटमेंट

बेखौफ अपराधियों ने ऑटो से उतारकर कर युवक को गोली मारी

बेगूसराय में मैजिक सवार लुटेरों ने प्लास्टिक की कुर्सी लदी पिकअप वैन लूटी।

Comments are closed.