राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बरौनी में पवित्र छठ हिन्दु बाजार का किया उदघाटन

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बरौनी वाटिका चौक पर हिन्दुवादी संगठनों एवं ग्रामीण समाजसेवियों के सहयोग से लगाए व सजाएं गये पवित्र हिन्दु छठ बाजार का विधिवत उदघाटन राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा,गौतम पंडित,विहिप प्रांतीय अध्यक्ष कृष्णदेव झा,संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमरेन्द्र सिंह उर्फ लल्लू बाबू,भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा को पिछड़ा समाज के गौतम पंडित ने एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा पवित्रता के साथ श्रद्धालुओं के लिए महापर्व छठ पूजा को एक जगह सभी समानों का उचित दर पर उपलब्धता के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।छठ पूजा हमें हमारी सांस्कृतिक परंपरा के निर्वहन की सीख देती है।आवश्यकता है इन चार दिनों के महापर्व का संकल्प हम पूजा बाद अपने समाज व व्यक्तिगत जीवन के निर्माण में फलीभूत करने का प्रयत्न करें।यह महापर्व हमें जातिगत बंधनों से मुक्त हिन्दुत्व भाव के सूत्र में पीरोने का संदेश देता है।जिसका द्योतक है लकड़ी से लेकर पकवान तक प्रसाद कि प्रक्रिया।साथ ही उन्होंने कहा आधुनिक युग में आवश्यकता है हमें सामाजिक रूप से मजबूत होने की।मांसिक रूप से व्यक्तिगत मजबूत के लिए किया गया कार्य हमें समाजिक शून्यता की ओर ले जा रहा है।

जरूरत है इससे उपर उठकर कार्य करने की।श्री सिन्हा ने कहा जरूरत है हमें मांसिक रूप से समाजिक हिन्दुत्व भाव को जागृत करने की।इस बीच अगर कोई बाधा आती है तो हमसभी पांडव रूपी एकता के साथ कौरवों का सर्वनाश करने में निश्चित तौर पर सफल होंगे।कार्यक्रम का संचालन राजेश गुड्डू एवं अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने किया।इस पवित्र हिन्दु छठ बाजार की विशेषता है कि यहां आम की लकड़ी,मिट्टी का चूल्हा,बांस की टोकरी, सुप,सभी प्रकार के फल,पकावन बनाने को सभी राशन के सामान,साड़ी,पूजा की सभी सामग्री एवं भगवान भास्कर की आराधना में चढ़ाये जाने वाली सभी सामग्री एक जगह उचित मुल्य पर पूरी पवित्रता के साथ आयोजन समिति के सदस्यों ने उपलब्ध कराया है।

मौके पर आयोजन समिति के पंकज सिंह, पंडित गौतम मिश्रा,बजरंग दल जिला सह संयोजक रौशन मिश्रा,भाजपा नेता सुभाष प्रसाद सिंह,रंजन मिश्रा, रामकल्यान सिंह, अर्जुन पोद्दार,जर्मन सिंह, पंकज सिंह राधे राधे, सुनिल सिंह,जितेन्द्र कुमार,सौरभ सांवरिया, मनीष बिहारी,कृष्णंदन सिंह,सुनील राम,सरोज राय,संजय यादव,गोविन्द मिश्र,शुभम कुमार,शिवम कुमार,अमरेश नारायण शर्मा,अजीत कुमार,हर्ष पोद्दार आदि मौजूद थे।इस दौरान राज्यसभा सांसद ने शहीद लेफ्टिनेंट त्रृषि रंजन को याद करते हुए उनके नाम पर अविलंब मुख्य द्वार बनाने की घोषणा की।जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से जगह सुनिश्चित करने का मांग किया।