तकनीकी शिक्षा के मजबूती हेतु राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने श्री विश्वबंधु पुस्तकालय को कम्प्यूटर सेट किया प्रदान

न्यूज डेस्क , बेगुसराय : राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने जिले के बखरी स्थित श्री विश्वबन्धु पुस्तकालय में तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु कम्प्युटर सेट सौपा गया। रास प्रो सिन्हा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के वर्तमान दौर मे किताबी ज्ञान के साथ साथ छात्रों मे तकनीकी शिक्षा की जानकारी आवश्यक है,तकनीकी शिक्षा से लैस छात्र अपने कौशल की बदौलत जीवन मे कभी बेरोजगार नही रहते है ना ही उनकी क्षमता कमतर होती है।तकनीकी कौशल से लैस छात्र परिवार समाज को आगे बढाने का काम करते है।

सासंद श्री सिन्हा द्वारा प्रदत सामग्री बखरी के छात्रो मे वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष सह सोनपुर रेलवे मंडल के सदस्य शम्भु कुमार ने पुस्तकालय सचिव डा आलोक को कम्प्यूटर सौपते हुए कहा कि जिले ग्रामीण अंचल के गरीब छात्र को तकनीकी शिक्षा के आलावा पुस्तकालय को डिजिटल बनाने मे सहयोग करेगा। बताते चलें कि विगत साल दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान माननीय सासंद राकेश सिन्हा का भ्रमण बखरी पुस्तकालय हुआ था,इसी दौरान पुस्तकालय प्रबंधन को कम्प्यूटर सेट देने की घोषणा की थी मात्र दो माह के अन्दर आज पटना मे पुस्तकालय को कम्प्यूटर सौपा गया है।अपने कथन को अपने कर्म से पुरा कर बखरी के शिक्षा एवं शिक्षार्थी को सहायता की है।

भाजपा नेता सह पार्षद नीरज नवीन पुस्तकालय के अध्यक्ष डाक्टर विशाल,उपाध्यक्ष भारत भूषण पोद्दार, सहसचिव विकास, प्रतिनिधि कौशल, डा रमण,कविराज,सचिन,दीपक,कृष्णमुरारी,समीर,राजन,विशेष समिति सदस्य सिधेश आर्य,समाजसेवी प्रशान्त सोनी आदि ने राकेश सिन्हा को धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले समय मे शिक्षा क्षेत्र मे सासंद महोदय सहयोग मील का पत्थर साबित होगा ।