राजेश अग्रवाल बने विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष

बखरी बेगूसराय :-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बखरी नगर इकाई की वार्षिक आम बैठक स्थानीय तैलिक वैश्य भवन के ओमप्रकाश आर्य सभागार में आयोजित की गई बैठक में डिग्री कॉलेज, प्लस टू एवं नगर की शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद विगत 70 वर्षों से छात्र हितों में कार्य करती रही है. जिसके कारण आज के युवा में परिषद के प्रति रुझान बढ़ा है. वही राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने बताया कि 19 एवं 20 अक्टूबर को मंझौल में आयोजित जिला अभ्यास वर्ग में बखरी के 50 छात्र प्रतिनिधि शामिल होंगे. जिन्हे संगठन के आयामों के बारे में जानकारी एवं प्रशिक्षण दी जाएगी.

बैठक में मनीष कुमार के द्वारा वित्तीय वर्ष का आय-व्यय एवं विभिन्न कार्यक्रमों का ब्यौरा पेश किया गया. सर्वसम्मति नई कमेटी की घोषणा जिला संयोजक कन्हैया कुमार ने की जिसके अध्यक्ष राजेश अग्रवाल उपाध्यक्ष जयशंकर जयसवाल, राजेश राज, नगर मंत्री मनीष कुमार, सहमंत्री प्रियांशु त्यौहार, शक्ति सिंह, मदन मुरारी कोषाध्यक्ष अनुराग केसरी, सोशल मीडिया प्रभारी विकास कुमार, कार्यालय मंत्री ऋतिक कुमार, कार्यकारिणी समिति, राहुल आर्य,रविंद्र साहनी,आदित्य कुमार सिंह,सुमित केसरी,रोहित केसरी ,अंकित कुमार ,राजा साहनी ,प्रिंस प्रियदर्शी,अमित स्वर्णकार,राजकुमार,का गठन किया गया. वही कोमल आर्य को राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख एवं अनुभव आनंद को एसडीएफ प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई.