बेगूसराय सहित बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड

बेगूसराय : मौसम विभाग पुर्वानुमान जताया था की आने वाले समय में बिहार में ठण्ड वापस दस्तक दे सकती है। और ऐसा ही हुआ बेगूसराय सहित राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को बूंदाबांदी और हल्की बारिश के साथ साथ कहीं कहीं पत्थर भी गिरे बिहार के सारे जिलों के बारिश हुई है। मंगलवार को बेगूसराय में हुए बुंदाबन्दी से ठंड एकबार कमबैक कर चुका है।

बारिश से बढ़ेगा ठंड हो सकती है फसलों की क्षति

बारिश होने से जहां मौसम कुल एंड कोल्ड हो जाएगा वही अन्नदाता किसान को इसका खामियाजा उठाना पर सकता है क्योंकि अभी का बारिश सरसों, आलू, गेहूं आदि फसलों पर थोड़ा बहुत असर डाल सकता है वही मक्का के फसल में इस बारिश का भरपूर फायदा होगा। गुरुवार को बारिश होने के आसार बने हुए हैं जिससे तापमान में गिरावट न्यूनतम स्तर तक हो सकती है ।