ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने जारी की महत्वपूर्ण गाइडलाइन

डेस्क : इतने लंबे लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे हर चीज में छूट मिलने लगी है, धीरे-धीरे यातायात भी अपनी रफ्तार पकड़ने लगी है,1 जून से आम यात्रियों के लिए ट्रेन सेवा भी शुरू कर दी गई है। लेकिन, ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण गार्डलाइन भी जारी किया गया है। आपको सफर शुरू करने से पहले किन किन चीजों का ख्याल रखना होगा इसकी पूरी जानकारी रेलवे ने दे दी है जिसका पालन करना अनिवार्य होगा।

रेलवे ने यात्रियों के लिए बनाई गई गाइडलाइन के नियम सभी यात्रियों को प्रवेश के समय और यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। ट्रेन खुलने से 90 मिनट पहले सभी यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचना होगा जिससे कि उनकी थर्मल स्क्रीनिंग हो सके, केवल उन्हीं यात्रियों को सफल करने की अनुमति होगी जिनमें कोविड-19 का कोई लक्षण ना इसके साथ ही यात्रियों को सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन करना होगा।

पैंट्री कार की सुविधा नहीं होगी किसी भी ट्रेन में पैंट्री कार की कोई सुविधा नहीं होगी, रेलवे ने यात्रियों से घर का बना खाना साथ लाने की अपील भी किया। IRCTC केवल कुछ सीमित ट्रेनों में ही भुगतान के आधार पर सीमित मात्रा में खाद्य सामग्री और डिब्बाबंद पेयजल की व्यवस्था करेगी और इसकी जानकारी आपको टिकट बुक करते समय ही दी जाएगी।

कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले यात्रियों का किराया होगा वापस
स्टेशन पर यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी यात्री को कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो कंफर्म टिकट होने के बावजूद भी उसे यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेगी और ऐसे यात्रियों को उनका किराया वापस दिया जाएगा। PNR के आधार पर यदि एक ही यात्री सफर के लिए आरोग्य पाया जाता है और उसी PNR वाले अन्य सभी यात्री भी सफर नहीं करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में सभी यात्रियों का टिकट भी वापस कर दिया जाएगा।

प्रमाण पत्र जारी करेंगे टीटीई सभी मामलों में यात्री का प्रमाण पत्र टीटीई जारी करेगा, इसमें यह साफ उल्लेख किया गया है कि एक या एक से अधिक यात्रियों को बुखार या कोविड-19 लक्षण होने के कारण इतने यात्रियों को सफर करने की अनुमति नहीं दी गई है, टीटीइ प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद उनकी यात्रा की तारीख से लेकर 10 दिन के भीतर यात्रा नहीं करने वाले यात्रियों को किराया वापस के लिए TDR दाखिल करना होगा।