रेलवे ने पकड़ी अपनी रफ्तार, बिहार से दौड़ी 12 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को होगा काफी फायदा

डेस्क : मंगलवार को 19 स्पेशल ट्रेनों का बिहार से परिचालन किया गया। लॉकडाउन में छूट मिलते ही अब रेलवे ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली है दिल्ली, मुंबई, हावड़ा सहित देश के कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों के लिए बिहार से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया। इस दौरान 35 हजार से अधिक यात्रियों ने अपनी यात्रा की शुरुआत की।

19 स्पेशल ट्रेनों का किया गया परिचालन आज से बिहार के नौ विभिन्न स्टेशनों से 19 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है जिससे बड़ी संख्या में यात्री अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। इन स्पेशल ट्रेनों में नई दिल्ली, मुंबई, हावड़ा समेत देश के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए 35 हजार से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। इसमें सर्वाधिक ही 11000 यात्रियों को लेकर 6 स्पेशल ट्रेन आज नई दिल्ली से रवाना हुई, जबकि 3 स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग 5600 यात्री लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए रवाना हुए।

इसी बीच दानापुर स्टेशन से टाटा, बेंगलुरु लोकमान्यतिलक टर्मिनल, सिकंदराबाद और पुणे के लिए 1-1 स्पेशल ट्रेन रवाना हुई, पटना से शालीमार, हावड़ा और रांची के लिए एक-एक ट्रेन रवाना हुई जबकि मुजफ्फरपुर स्टेशन से बांद्रा टर्मिनल और दिल्ली के लिए ट्रेनों का परिचालन किया गया, राजेंद्र नगर टर्मिनल और दरभंगा स्पेशल ट्रेन से दो नई दिल्ली के लिए खुली। इसके अलावा जयनगर, राजगीर, सहरसा, रक्सौल से भी ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। रेलवे ने भी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में काफी मदद की इसमें रोजाना 100 से ज्यादा ट्रेनें पटरियों पर दौड़ी, और लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।