डीएम एसपी के निर्देश पर बेगूसराय मंडल कारा में डेढ़ घंटे तक चली छापेमारी

बेगूसराय : जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर बेगूसराय मंडल कारा में रविवार की सुबह 5:00 से लेकर 6:30 बजे तक जेल के अंदर डेड घंटे तक छापामारी चली ।इस छापामारी में जेल के अंदर 27 पुरुष वार्ड, एक महिला वार्ड के अलावे जेल के अंदर हॉस्पिटल ,उसके किचेन रूम, सेल रूम को पूरी तरह से पुलिस की टीम ने सघन छापामारी की। लेकिन कैदियों के पास से कोई वैसा कुछ आपत्तिजनक सामान नहीं मिले। इस छापामारी का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी और सदर डीएसपी राजन सिन्हा कर रहे थे ।सदर एसडीएम ने बताया कि सिर्फ कैदियों के पास से कुछ खैनी बरामद हुई है ।

इसके अलावा कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिले ।उन्होंने बताया कि बेगूसराय मंडल कारा अधीक्षक बी० एस० मेहता के द्वारा हमेशा जेल में मुलाकात करने के लिए आने वाले कैदी परिवार के लोगो के समानो की सधन तलाशी करने के बाद ही उन्हें कैदियों से मुलाकात करने के लिए दिया जाता है ।

इसके अतिरिक्त समय-समय पर मडल कारा अधीक्षक स्वयं जेल के अंदर सभी वार्डों की सघन तलाशी करते रहते हैं। जिसके कारण छापामारी में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इस छापामारी के समय जेल के कारा उपाधीक्षक राजेश कुमार मिश्र भी मौजूद थे। ऐसा जानकारी मिला है कि हाजीपुर जेल में पिछले दिनों हुई हत्या की वारदात को लेकर बिहार के सभी जेलों में रविवार की सुबह में एक साथ छापामारी करने के लिए राज्य सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने निर्देश दिया था।