बेगूसराय ABVP नगर इकाई के नगर मंत्री बने पुरषोत्तम कुमार, हर्ष गार्डन में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय अभ्यास वर्ग

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन बुधवार को हर्ष गार्डन में हो गया। अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन तीन सत्रों में इकाई गठन, बैठक एवं राम मंदिर से भारतीय संस्कृती के जुड़ाव विषय पर चर्चा किया गया। इसके साथ ही व्यवहारिक प्रशिक्षण का सत्र भी संपन्न हुआ। मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज इतने अधिक आयाम पर कार्य कर रही है, जिनकी गिनती करना संभव नहीं है। पर्यावरण के क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद पौधा लगा कर नए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर है।

विद्यार्थी परिषद के लाखों कार्यकर्ता पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रहे हैं। मेडिविजन एवं एग्रिवीजन के छात्र विद्यार्थी परिषद के कार्यों को नया आयाम प्रदान कर रहे हैं। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद अपने स्वर्णिम काल की ओर अग्रसर है। विद्यार्थी परिषद के कई कार्य अब अन्य छात्र संगठनों के लिए अनुकरणीय होता जा रहा है। लेकिन विद्यार्थी परिषद मूल रूप से शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूक परिवर्तन के लिए संघर्षरत है, जिसमें परिषद को काफी सफलता भी मिली है। जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार एवं जिला संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के चार राष्ट्रीय कार्यक्रम का सामाजिक उद्देश्य है। जिसका प्रतिफल भारतीय संस्कृति के जीवन दर्शन में प्रगाढ़ता के रूप में सामने आ रही है।

भारतीय संस्कृति अपनी जीवन चरित्र को केवल इसलिए बचाए हुए है, क्योंकि विद्यार्थी परिषद इसके ओर निस्वार्थ भाव से अग्रसर है। लनामिवि छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविगत कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के साथ भारतीयता और राष्ट्रवाद का वैसा ही जुड़ाव है जैसा रक्त का शरीर से है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं पूर्व नगर मंत्री शिवम कुमार ने कहा कि नई नगर इकाई विद्यार्थी परिषद रूपी वृक्ष को और भी पुष्पित और पल्लवित करने का कार्य करेगी। क्योंकि नई नगर इकाई में विभिन्न आयामों को संयोजित करने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम नियंत्रक यशस्वी आनंद एवं गौरव कुमार ने कहा कि परिषद के कार्यों की चर्चा बेगूसराय ही नहीं, बिहार के साथ-साथ संपूर्ण भारत में हो रहा है, जिसमें नेकी की दीवार प्रमुख है।

नवनिर्वाचित नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं नगर अध्यक्ष ऋषभ कुमार ने कहा कि नई नगर इकाई संपूर्ण प्रयास करेगी कि आने वाले समय में नगर का कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद को और भी संबल प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद की नई नगर इकाई छात्रों की आवाज को और भी मुखरता प्रदान करेगी। विभाग प्रमुख मिलन कुमार एवं मुकेश कुमार ने कहा कि नए नगर इकाई में जितने भी दायित्व वान कार्यकर्ता हैं सभी अपने क्षेत्र में सक्षम है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मृत्युंजय गोलू एवं श्वेत निशा ने कहा कि नए पुराने कार्यकर्ताओं का मिलन हम-सब के लिए ऐतिहासिक क्षण रहा।