सिमरिया कल्पवास मेले में मुहैया कराएं हरसंभव सुविधा: जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा

बेगूसराय । सिमरिया धाम स्थित राजकीय कल्पवास मेला की तैयारी का जायजा लेने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा सिमरिया धाम पहुंचे। जहाँ डीएम ने निरीक्षण के दौरान कल्प वासियों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश अपने अधिकारियों को दिया ।डीएम ने कल्पवास मेला परिसर में बनाए गए अस्थाई अस्पताल, स्नान घाटों ,नियंत्रण कक्ष ,राजकीय मेला का उद्घाटन स्थल व विभिन्न खालसा शिविरों में स्वयं पहुंचकर साधु-संतों से मिलकर उनसे बातें की ।इस दौरान कई संत महात्माओं ने खालसा शिविरों में जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए गए अस्थाई शौचालय व चापाकल को कम बताया ।

इस पर डीएम ने सभी बड़े खालसा शिविरों में तीन से चार शौचालय का निर्माण करवाने तथा शौचालय व चापाकल के समीप गड्ढे को ढकने का निर्देश पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अली हैदर को दी । बिजली संवेदक किशोर अग्रवाल के द्वारा जब पूरे कल्पवास मेले में 2 दिनों के भीतर 1500 ट्यूब लाइट व 60 हैलोजन लाइट लगाने की बातें बताई गई ,तो डीएम ने सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी को 2 दिनों के बाद रात में मेला स्थल पर पहुंचकर प्रकाश की व्यवस्था का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। वहीं सिमरिया घाट के संवेदक दिलीप कुमार को स्नान घाटों के आसपास गंगा नदी में और बेहतर ढंग से बेरिकेडिंग करने व महिलाओं को कपड़ा बदलने के लिए गंगा घाट किनारे जगह-जगह पर चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश दिए ।

डीएम ने वाच टावरों पर तैनात पुलिसकर्मी को हैंड माइकिंग की व्यवस्था रखने की बातें कहीं ।उन्होंने वीहट नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी शिवेश कुमार शिवांशु को कल्पवास मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए फाँगिंग मशीन से करने व जगह-जगह पर कचरा जमा करने वाले डिब्बा ट्राँली लगाने का निर्देश दिया ।डीएम ने पीएचईडी विभाग को कल्पवास मेला क्षेत्र के सभी मार्गों व परिक्रमा मार्गों की साफ-सफाई बेहतर ढंग से करने ,व्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी राजस्व पदाधिकारी कुमार धनंजय, नगर आयुक्त अब्दुल हामिद ,सिविल सर्जन एके वर्मा, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार ,बरौनी वीडीओ सुनील कुमार ,सीओ सुजीत सुमन, समेत कई अन्य साधु संत भी डीएम के द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे

20 अक्टूबर को होगा सिमरिया कल्पवास मेला का उद्घाटन-

20 अक्टूबर को बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के द्वारा सिमरिया राजकीय कल्पवास मेला का उद्घाटन शाम के 4:00 बजे में किया जाएगा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में मुंगेर के कमिश्नर वंदना के ने भी उपस्थित रहेंगी। राजकीय कल्पवास मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को कल्पवास मेला स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने अपने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।