स्वरोजगार को बढ़ावा : बेगूसराय में जिविका दीदी द्वारा बनाये गए मास्क का हो रहा वितरण

न्यूज डेस्क : वैश्विक महामारी कोरोना के जंग में धुरंधर जंगबहादुर की तरह अपने टीम के साथ संघर्ष कर बेगूसराय के छौड़ाही बीडीओ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुये लगातार विधि व्यवस्था बनाये रखने में बेहतरीन नजीर पेश कर रहें हैं। बीडीओ आमलोगों का भी हौसला बढ़ाते हुये कहते हैं कि पैनिक होने को नहीं है,बल्कि सावधानी और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबुत रहना चाहिये।

रविवार होने के बावजूद बीडीओ प्रशांत कुमार क्षेत्र भ्रमण में निकलें,और अपने कार्यालय में बातचीत के दौरान विधी व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा करते हुये बताया कि अभी प्राथमिकता के आधार पर साबुन और मास्क लोगों के बीच वितरण करना है।बीडीओ बताते हैं कि इस बार मास्क और साबुन पंचायत सचिव तथा उनके साथ लगाये गये कर्मियों के माध्यम से वितरण होना सुनिश्चित किया गया है।इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में जीविका से जुड़ी महिला समुह द्वारा निर्मित मास्क खरीदने का आदेश है।बीडीओ ने बताया कि चुँकि सरकार का ज्यादा फोकस जीविका पर है इसलिए मास्क की खरीदारी जीविका समुह से किये जाने का निर्देश है।

स्वरोजगार को बढ़ावा देने और गुणवत्ता के दृष्टिकोण से जिविका दीदी को दिया गया है मास्क बनाने की जिम्मेवारी।जिविका दीदीयों से मास्क खरीदने के पिछे का सरकार का यह उद्देश्य है कि उन्हें संकट के काल में स्वरोजगार भी मिल जाय,और आमलोगों को बचाने के लिये मास्क जैसी महत्वपूर्ण चीजें आसानी से उपलब्ध हो सके।चुँकि कोविड संक्रमण की बिमाड़ी है।इसलिए मास्क हर लोगों के लिये जरूरी हो गयी है।एक परिवार को छह मास्क के साथ एक साबुन भी दिया जाना है,और पंचायतों में इसका वितरण भी शुरू हो गया है।