सरस्वती पूजा में डीजे व अश्लील गाने पर रोक, डीजे संचालक के साथ थानाध्यक्ष को बैठक करने के आदेश

न्यूज डेस्क : आगामी सरस्वती पूजा त्यौहार को लेकर बिहार सरकार ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. चुकी इस साल करोना महामारी के चलते सरस्वती पूजा का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर किया जायेगा. जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नहीं लगाने और प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन के नये आदेश के बाद सरस्वती पूजा के दौरान डीजे और अश्लील गाना बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी.

इस आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन और कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की गई और जरूरी दिशा-निर्देश दिये. बैठक में कहा गया कि सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. डीजे संचालक के साथ थानाध्यक्ष को बैठक कर आदेश का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अनुमति लेने का निर्देश दिया गया है.

कोरोना के कारण सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ नहीं लगाना है. बैठक में कहा गया कि सभी एसडीओ और डीएसपी अनुमंडल स्तर पर, सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करेंगे तथा आयोजन समिति के साथ समन्वय स्थापित कर पूजा का शांतिपूर्ण आयोजन करायेंगे. इसमें डीएम ने निर्देश दिया कि मूर्ति का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में ही किया जायेगा. स्थानीय स्तर पर कृत्रिम तालाबों का निर्माण नगर निगम द्वारा किया जायेगा. मूर्ति विसर्जन 17 फरवरी को दिन में कराने का निर्देश दिया गया है. पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.