निजी स्कूल के संचालक जोर से बजाते हैं लाउडस्पीकर, आवाज कम करवाने को लेकर पुलिस में शिकायत

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय के मंझौल में एक निजी स्कूल के द्वारा लाऊडस्पीकर बजाने को लेकर थाने में शिकायत की गई है। इस शिकायत को लेकर उक्त स्कूल के बगल में संचालित निजी स्कूल के डायरेक्टर ने थाना में आवेदन देकर लाउडस्पीकर से होने बाले परेशानियों की शिकायत की है। मंझौल स्थित प्राइवेट स्कूल डीएसआर मिलेनियम पब्लिक स्कूल ,मंझौल ने मंझौल ओपी में आवेदन देकर बगल में संचालित प्राइवेट स्कूल के द्वारा लगाए गए विभिन्न होर्नो को बंद करवाने की मांग की.

आवेदन के अनुसार डीएसआर मिलेनियम पब्लिक स्कूल के संस्थापक गौरव कुमार ने कहा कि बगल के विद्यालय सरस्वती गुरुकुल में प्रार्थना के वक्त अनावश्यक होर्नो का उपयोग किया जा रहा है. जिससे कि हमारे विद्यालय में होने वाली है प्रार्थना सभा तथा पठन पाठन कार्य में दिक्कते उत्पन्न हो रही है. हमने उनसे इस विषय में बात करने की भी कोशिश की ,लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया. इस अनावश्यक होर्नो का उपयोग करने से अगल-बगल के लोगों के साथ साथ विभिन्न संचालित संस्थाओं को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है .इसलिए श्रीमान से निवेदन है कि उन्हें ग्राउंड स्पीकर का उपयोग करवाने को कहा जाए .ताकि अगल-बगल के संस्थाओं के पठन-पाठन कार्य में कोई परेशानी ना हो. इस विषय में ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया की आवेदन दिया गया है .मामले की जाँच करने के बाद इसका निष्कर्ष निकाला जाएगा.