कल नए तकनीक से बिहार के दुग्ध उद्योग में एक नई क्रांति का आगाज करेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क : राष्ट्रीय गोकुल मिशन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दस सितम्बर को बरौनी डेयरी के किसानों को सौगात देंगे। अब बिहार में बेगूसराय व इसके आसपास जिले के गौपालकों के सुनहरे दिन आने बाले हैं। बरौनी डेयरी प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्र ने प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना से बिहार के दुग्ध उद्योग में नयी क्रांति का आगाज होगा।

पशुपालकों की गायें नई तकनीक आधारित गर्भाधान से सिर्फ बछिया को जन्म देगी।जो किसानों के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद होगा। बताते चलें कि केंद्र सरकार के मत्स्य व पशुपालन मंत्रालय के अंतर्गत पशुपालन व डेयरी विभाग के राष्ट्रीय गोकुल मिशन कार्यक्रम के तहत बरौनी डेयरी के क्षेत्र में आने बाले जिलों के लिए सेक्स सॉर्टेड सीमेन तकनीक आधारित कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ किया जाएगा।