देश के प्रधानमंत्री ने जाना बेगुसराय का हाल, बुधवार को डॉ नलिनी रंजन से फोन पे की बात

डेस्क : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वर्किंग स्टाइल से हमेशा लोगों को अचंभा में डाल देते हैं, कुछ ऐसा ही वाकया बेगुसरायवासी के साथ हुआ, दरअसल बुधवार को प्रधानमंत्री ने बेगुसराय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नलिनी रंजन को फोन करके बेगूसराय का हाल चाल पूछा और सुझाव भी मांगा, आपको बता दें कोरोना को लेकर देश भर के तमाम जिलों को कोरोना के रिपोर्ट कार्ड के हिसाब से लाल पिला नीला हरा जोन में बांटा गया है, जिसमें बेगुसराय को लाल बाले जॉन में रखा गया है। जिसको लेकर बेगुसराय सम्वेनशील क्षेत्र बन गया है।

बुधवार के सुबह पीएमओ से कॉल आया कि दोपहर में प्रधानमंत्री जी आपसे बात करेंगे और फोन कट गया, जिसके बाद दोपहर में प्रधानमंत्री जी का फोन आया और उन्होंने डॉ नलिनी रंजन से बेगुसराय का हाल चाल पूछा और लोकडॉवन के अनुपालन में सुझाव मांगे जिसपर डॉ नलिनी रंजन ने कहा कि लोगों को उनके मोहल्ले तक ज्यादा से ज्यादा उपगोगी वस्तुओं की पहुंच सुनिश्चित हो जिसके कारण लोग बाहर निकलने से बच जायेंगे। बताते चलें कि कोरोना के कारण देश मे लोकडॉवन घोसित है जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्री और सांसद से उनके क्षेत्र के वरिष्ठ जन का फोन नम्बर मंगवाया था, जिसके बाद से लगातार सभी राज्य अलग अलग क्षेत्रों की वस्तु स्थिति से पीएम खुद अवगत होते रहते हैं। उक्त जानकारी डॉ नलिनी रंजन के पुत्र निशांत रंजन ने द बेगूसराय से बातचीत में बताई ।