तैयारियां पूरी : पंचायत चुनाव के लिए नावकोठी प्रखण्ड 18 सेक्टरों में बंटा

न्यूज डेस्क : नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 20 अक्टूबर को होना है। जिसके लिए प्रखण्ड स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर चुनाव पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर को होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। इसी तैयारी के तहत प्रखंड को 18 सेक्टरों में बांटा गया है।

सेक्टर 1 में महेश्वारा पंचायत के लिए कृषि समन्वयक पंकज कुमार और अवनिन्द्र कुमार , सेक्टर 2 में पश्चिमी पहसारा पंचायत के लिए कृषि समन्वयक जितेंद्र कुमार और पुष्पक कुमार, सेक्टर 3 में पूर्वी पहसारा पंचायत के लिए कृषि समन्वयक राजेश कुमार और गणेश झा, सेक्टर 4 में डफरपुर पंचायत के लिए एच एम मनोज मिश्र और इन्द्रदेव महतों, सेक्टर 5 में नाव कोठी पंचायत के लिए एचएम राम सुजान सिंह और अजय कुमार, सेक्टर 6 के लिए रजाकपुर पंचायत में एचएम राजेश कुमार और योगेन्द्र कुमार, सेक्टर 7 के लिए हसनपुर बागर पंचायत में एचएम शंभू महतो और रमण कुमार झा, सेक्टर 8 के लिए विष्णुपुर पंचायत में एचएम हर्षवर्धन कुमार और गौरी शंकर झा, और सेक्टर 9 के लिए समसा पंचायत में एचएम अभय कुमार झा और राम विलास मोची की नियुक्ति सेक्टर पदाधिकारी के लिए की गई है। शनिवार से प्रारंभ होकर शुक्रवार को नामांकन की प्रकिया भी पूर्ण हो चुका है।