दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी पूरी।

बेगूसराय। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शनिवार को दुर्गा पूजा की तैयारी के मद्देनजर मीडिया कर्मियों को बताया कि जिले में कुल 340 दुर्गा पूजा समिति के लोग लाइसेंस धारी हैं। 310 पूजा समिति के द्वारा 9 अक्टूबर को दुर्गा जी के प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा। शेष बचे 10 दुर्गा पूजा समिति के द्वारा 10 अक्टूबर को प्रतिमा का विर्सजन किया जाएगा ।जिस पर जिला प्रशासन की पूरी नजर बनी रहेगी ।


डीएम ने जानकारी दिया कि इस बार माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में इस बार गंगा नदी में किसी भी दुर्गा जी के प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जाएगा। इसके लिए डीएम और एसपी के द्वारा संयुक्त रूप से इसका आदेश भी निकाल दिया जाएगा।
जिले के सभी दुर्गा पूजा समिति के लोगों से डीएम ने अनुरोध करते हुए कहा है कि पिछले वर्ष अगर आप गंगा नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया है, तो इस बार कहीं वैकल्पिक व्यवस्था अभी कर ले ।इस बार किसी भी कीमत पर गंगा नदी में दुर्गा जी के प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जाएगा। इसके लिए सभी अनुमंडल के एसडीएम और डीएसपी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम ने बताया कि आज देर शाम से दुर्गा मंदिरों का पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे ।पूजा की तैयारी को लेकर डीएम, एसपी, सदर डीएसपी, सदर एसडीएम ,एएसपी अभियान, ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में शहर में जहां पर सबसे अधिक भीड़ पूजा के दौरान लगती है ।उस स्थान पर पहुंचकर आज निरीक्षण किया गया ।


मुख्य रूप से ट्रैफिक की व्यवस्था को ठीक रखने के अलावे पंडाल की ऊंचाई ,पूजा स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है या नहीं ,अग्निशमन समेत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी पूजा समिति के लोगों से मिलकर ली गई। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर पंडाल का हाइट कम था ।उसे ऊपर उठाने का निर्देश पूजा समिति के लोगो को दिया गया।डीएम ने दुर्गा पूजा को लेकर जिले वासियों को शुभकामनाएं दी है ।कहा कि यह हर्षोल्लास का पुनीत पर्व है। इसे खुशी पूर्वक आप पूरे परिवार के साथ सभी लोग मनाएं ।


एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार आप सबों के सहयोग से दुर्गा पूजा अच्छे ढंग से संपन्न होगा। पूजा को लेकर पूरे जिले भर में महिला और पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था करायी गयी है। उन्होंने बताया कि बारो संवेदनशील जगह और बेगूसराय शहर में भी पुलिस के द्वारा आज फ्लैग मार्च शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निकाला गया है। डीएम एसपी व अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर खातोपुर, के अलावे, शहर का भी भ्रमण करने के बाद ,रिफाइनरी टाउनशिप E 2 दुर्गा मंदिर और बीएमपी 8 के दुर्गा मंदिर पर पहुंचकर पूजा समिति के सचिव से पूछताछ किया इस दौरान बीएमपी -8 के कमांडेंट राकेश कुमार से भी पूजा की तैयारी को लेकर डीएम एसपी ने पूछताछ किया। इस अवसर पर बीएमपी 8 के समादेष्टा राकेश कुमार,समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा,अग्निशमन पदाधिकारी वन्दना कुमारी, बीएमपी – 8 पूजा समिति के सचिव प्रमोब ठाकुर ,संयुक्त सचिव कैलाश सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।