बेगूसराय के प्रतीक कुमार CBSE 10वीं बोर्ड की परीक्षा में प्राप्त किया 98% अंक, परिजन में जश्न का माहौल..

अशोक कुमार ठाकुर, (तेघरा) बेगूसराय : सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघरा के शत-प्रतिशत बच्चे रहे सफल । कुल 233 छात्रों ने विद्यालय में अपना फॉर्म भरा था इसमें सभी सफल रहे।| विद्यालय के दर्जनों बच्चों ने 90 % या उससे अधिक अंक प्राप्त किए । संत पॉल तेघरा से प्रतीक कुमार पिता प्रदीप कुमार (मेन रोड तेघड़ा) ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ना सिर्फ अपना बल्कि विद्यालय का नाम रोशन किया ।

शुक्रवार की दोपहर परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही विद्यालय का माहौल उत्सवी हो गया। अभिभावकों और बच्चों की लंबी कतार विद्यालय में परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए देखी गई। छात्र छात्राओं ने अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विद्यालय की प्राचार्या और निदेशक ने मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्राचार्या ने बच्चों को जीवन में सतत् प्रयत्नशील रहने की प्रेरणा दी । वहीं निदेशक सुनील कुमार ने प्राचार्या की दक्षता, शिक्षक की कार्यकुशलता तथा छात्रों की कर्मठता को सफलता का श्रेय दिया।

विद्यालय के जिन छात्र-छात्राओं को 90% से अधिक अंक प्राप्त हुए उनमें : प्रतीक 98 %, वैष्णवी प्रिया 95%, लक्ष्मी सिन्हा 95 %, मनीष 95 %, इशिता सिंह 94 % सुप्रिया कुमारी 94 %, प्रिया राज 94 % अनुष्का झा 93 %, राज नंदनी 93 % ,लता कृति 92 % नैतिक कुमार 92 %, सुप्रिया वत्स 92 %, अमन राज 92 %, प्रिंस राज 92 %, कुमार अनूप 91 % शामिल है l

इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों में राम कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार, रंजन कुमार, सुजीत सहनी ,प्रवेंद्र, प्रतीक लाला, मिथिलेश कुमार, पुष्पा कुमारी, राज किशोर सिंह, त्रिपुरारी सिंह,कुमार विकास, राम पुनीत राय, सुजीत कुमार, अविनाश कुमार, राकेश कुमार, कंचन कुमारी एवं प्रेम माधुरी शामिल थे ।