प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह, बेगूसराय की 11 अपराजिताएं हुई सम्मानित

बेगूसराय। शहर के गांधी स्टेडियम मैं गुरुवार की शाम प्रभात खबर अपराजिता महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विपरीत परिस्थितियों में अपने संघर्ष और हौसले के दम पर मुकाम हासिल कर समाज के सामने नजीर पेश करने वाली बेगूसराय की 11 अपराजिताओं को प्रभात खबर की ओर से सम्मानित किया गया। समाज में फैली रूढ़ीवादी परंपराओं से संघर्ष करते हुए अपने हौसले के दम पर खेलकूद, समाज सेवा, नारी सशक्तिकरण, साहित्य, शिक्षा ,चिकित्सा ,समाज सेवा,आदि क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराने वाली अपराजिता ओं को मंच से सम्मान दिया गया। तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमर पड़ी ।कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन संयुक्त रूप से जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ,महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद रजनीश कुमार और सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी ने मिलकर किया।

पहले से महिलाओं की स्थिति में काफी सुधार हुआ जिलाधिकारी

बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि आज बहुत ही हर्ष की बात है कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन प्रभात खबर अखबार के द्वारा किया जा रहा है ।।हमारे समाज में जो माताओं बहनों का इतिहास रहा है ।सदियों से इसको लेकर आंदोलन चले हैं ।जिसके कारण महिलाओं की स्थिति में अब काफी पहले से सुधार हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में काम कर रही है ।चाहे महिलाओं को अंतरिक्ष में जाने की बातें हो या फिर देश की सुरक्षा की हो, राजनीतिक क्षेत्रों में भी काफी सहभागिता उनकी है ।इसलिए उन्हें और अधिक से अघिक हमलोगो के द्वारा सबल बनाने की जरूरत है।

विधान पार्षद सदस्य रजनीश कुमार ने कहा कि अपराजिता का अर्थ ही होता है दुर्गा अर्थात प्रभात खबर के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का नाम भी सुंदर रखा गया इसलिए प्रभात खबर अखबार के द्वारा कार्यक्रम काफी सराहनीय महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा प्रभात खबर के द्वारा बेगूसराय जिला में महिला सशक्तिकरण में काफी बढ़ चढ़कर काम किया जा रहा है इसलिए उन्हें इस मौके पर ह्रदय से धन्यवाद देता हूं इस अवसर पर बिशनपुर एमआरजेडी कॉलेज की छात्राओं के द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई कालेज की छात्राओं में रियाज हा अर्पणा भगवती अन्वी कल्याणी श्री सोनाली अंजलि कुमारी ने अपनी प्रस्तुति दी वहीं शंकर चौधरी के द्वारा हारमोनियम पर संगत किया गया

प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह के मौके पर अपराजिता सम्मान समारोह से सम्मानित होने वाले महिला में –

कबड्डी खेल के लिए बीहट खेमकरण पुर टोला निवासी पप्पू सिंह की बेटी कोमल कुमारी को, दूसरी लड़की बीहट की ही जागीर टोला निवासी अजीत कुमार की पुत्री अमृता रंजन को वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए ।तीसरा उलाव अवस्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल की प्राचार्य शीतल देवा जो डॉक्टर मनीष देवा की धर्मपत्नी है। इन्हें पर्यावरण सुरक्षा के लिए। चौथा 1986 से लगातार पंचायत चुनाव में जिला पार्षद पद के लिए चुने जाने वाली बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के नारीपुर अयोध्या टोला निवासी राधा कुमारी को ।

पांचवा एस०के ० महिला कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रो० इंदु भट्ट को शिक्षा के लिए ।छठा चिकित्सा के क्षेत्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रहास को ।सातवां बीरपुर निवासी मनोज झा की पत्नी कवयित्री रूपम झा को। आठवां तैराकी के क्षेत्र के लिए बीरपुर प्रखंड अवस्थित सरौंजा गाँव निवासी डॉ मकसूदन पंडित की पुत्री पायल पंडित को ।नौवां आयुर्वेदिक कॉलेज मैं मेडिकल ऑफिसर किरवर सुल्ताना को। दशवां मनसूरचक की उपप्रखंड प्रमुख अंजना कश्यप को और ग्यारहवां सरिता सुल्तानिया को सामाजिक क्षेत्र के लिए अपराजिता प्रभात खबर सम्मान से सम्मानित किया गया।

प्रभात खबर के द्वारा आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह के मौके पर नगर निगम के उपमहापौर राजीव रंजन , पूर्व महापौर संजय सिंह ,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय, भाजपा नेता संजीव सिंह ,,कृष्ण मोहन पप्पु सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ,पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह ,शिक्षक नेता अमरेंद्र सिंह ,भारद्वाज गुरुकुल के व्यवस्थापक जवाहरलाल भारद्वाज, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज, ऐलेक्सिया हॉस्पिटल के निदेशक डॉ धीरज शांडिल्या, लोहियानगर आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान सह एस एन एल आर चमथा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो० अशोक कुमार सिंह अमर, एस के महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ स्वपना चौधरी, कांग्रेस के युवा नेता अभय कुमार उर्फ सार्जन सिंह, रामविलास सिंह, नारायण सिंह, अजीत कुमार सिह, पूर्व जिला अध्यक्ष शांति स्वामी ,भाजपा के युवा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश, नवीन सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० एके राय , दंत चिकित्सक डॉ रामप्रवेश सिंह ,समेत कई चिकित्सक, शिक्षाविद व पत्रकार भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम मे इंडियन आइडल और सारेगामा फेम पार्थ व पूजा चटर्जी के सुरों की महफिल ने समा बांध दिया।