IPS अधिकारी अवधेश दीक्षित बने बेगूसराय के सहायक पुलिस अधीक्षक व निशित प्रिया बनी मंझौल DSP

डेस्क : अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बेगूसराय में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में IPS अधिकारी की पोस्टिंग की गई है। अवधेश दीक्षित नाम के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है। बिहार प्रदेश भर में कुल 10 जिलों में 10 आईपीएस अधिकारी की पोस्टिंग की गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.सभी आईपीएस अधिकारी 2018 एवं 2019 बैच के ट्रेनी पदाधिकारी हैं, जिनका 31 अगस्त से 30 जनवरी 2021 तक व्यवहारिक प्रशिक्षण किया जाना है।

वहीं इससे पहले मंझौल डीएसपी बनीं निशित प्रिया बिहार पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार सासाराम में महिला बटालियन के पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत श्रीमती निशित प्रिया को मंझौल अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्ति की गई है। बताते चलें कि इससे पहले तत्कालीन डीएसपी सूर्यदेव कुमार के बीमार होने के कारण लगभग दो महीने से ज्यादा समय तक मंझौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का पद बखरी डीएसपी के प्रभार के सहारे चल रहा था।