मजबूत इच्छाशक्ति के बिना दूर नहीं हो सकता है प्रदूषण : आईएएस रविंद्र

बेगूसराय । जिस तरह से मैंने अपने दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत एक नहीं दो दो बार माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ाई कर फतह किया था । आप सभी लोगों को भी ठीक उसी प्रकार से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए उसी प्रकार से अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति को बनाना काम करणा होगा।

ये बातें रविवार को बेगूसराय मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के बसही गांव के लाल आईएएस अधिकारी जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कही। इस तरह के छठे साल ग्रीनसाइक्लोथोम के आयोजक टीम को संबोधित करते हुए कही। डीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और पॉलिथीन मुक्त समाज निर्माण से ही समाज और देश का भला हो सकता है ।

इस अवसर पर उन्होंने गाँघी स्टेडियम से साइकिल यात्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं साईकिल साथ में चलाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश भी दिया। इस साइकिल यात्रा में बड़ी संख्या में युवा ,बच्चे, जवान और महिलाओं ने भाग लिया।

इस मौके पर नौलखा मंदिर के प्रांगण में समापन कार्यक्रम के मौके पर बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन से पर्यावरण संरक्षण को संबल मिलेगा । उन्होंने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत अगले वर्ष 2020 के 19 जनवरी को जिला में मानव श्रृंखला और 9 अगस्त को जिले में एक दिन में 7 लाख पौधे लगाने के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिले वासियों से बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की । उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में सामूहिक प्रयास पर बल दिया। इस अवसर पर एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

मौके पर सभी गणमान्य लोगो को हरा पौधा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में डिप्टी मेयर राजीव रंजन, डॉ० निशांत रंजन ,उप नगर आयुक्त अरुण कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय पत्रकार राजेश राज ,पूर्व निगम पार्षद अनिता राय ,विकास विद्यालय डुमरी के निदेशक राजकिशोर सिंह, समाजसेवी रजनीकांत पाठक ,लोहियानगर स्थित बाइट कम्प्यूटर के निदेशक संजय सिंह, मुंबई के सिने अभिनेता अमिय कश्यप, एचडीएफसी बैंक के मनेजर बुद्धिनाथ मिश्र ,सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक दिवाकर भारती ,समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम में साईकिल यात्रियों ने बेगूसराय गांधी स्टेडियम से लेकर नौलखा मंदिर तक पर्यावरण का संदेश देने के लिए साइकिल की यात्रा की । इस कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन प्रभाकर कुमार राय ने किया।