CDS पर राजनीति: कांग्रेस बोली, इसलिए मोदी सरकार ने की बिपिन रावत की नियुक्ति

नई दिल्ली :चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) की नियुक्ति पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सीडीएस के तौर पर जनरल बिपिन रावत की नियुक्ति पर कई सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वैचारिक झुकाव की वजह से ही बिपिन रावत को सरकार ने सीडीएस नियुक्त किया है।

बता दें कि बिपिन रावत आर्मी चीफ के तौर पर भी कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं के निशाने पर रहे। कांग्रेस के एक नेता ने उन्हें सड़क छाप गुंडा तक कह दिया था, जिसके लिए बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अंत में मिस्टर रावत पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बन गए हैं। सरकार ने निश्चत तौर पर उनके सभी प्रदर्शन और वैचारिक झुकाव को ध्यान रखते हुए नियुक्ति की है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना गैर-राजनीतिक संस्था है, जिसके लिए जाति-घर्म और समुदाय से ऊपर उठकर सभी भारतीय को गर्व है।

पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के सांसद चौधरी ने कहा कि बिपिन रावत जी के वैचारिक झुकाव का असर गैर राजनीतिक संस्था सेना पर नहीं पड़ना चाहिए। तो वहीं पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि बहुत ही अफसोस और पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि सीडीएस के संदर्भ में सरकार ने पहला ही कदम गलत उठाया है। इस निर्णय के दुष्प्रभाव के बारे में समय बताएगा।

मनीष तिवारी ने सवाल करते हुए कहा कि सरकार का यह फैसला परेशानियों और अस्पष्टताओं से क्यों भरा पड़ा है? उन्होंने सीडीएस के कार्यक्षेत्र को लेकर सवाल करते हुए लिखा कि क्या सरकार को सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों से मिलने वाली सलाह से ऊपर सीडीएस का सुझाव होगा?