CAA पर सियासत तेज: अभी और रोयेगें नितीश: तेजस्वी यादव,RJD का बिहार बंद कल

बिहार पटना : तेजस्वी यादव ने 21 दिसंबर को बिहार बंद का एलान करा है। उन्होंने साफ साफ चेतावनी दे दिया है कि अगर राजद के बिहार बन्द के फैसले पर किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया करि तो उसका अंजाम भुगतने के लिए विपक्ष तैयार रहे । आपको बता दे कि राजद ने वामदलों का साथ छोडकर 21 दिसंबर को बिहार बन्द रखने का एलान करा है। यह सब कुछ NRC और CAA के विरोध में करा जा रहा है । उनका कहना है कि यह एक शांति पूर्ण बन्द प्रदर्शन है, जिसमे किसी को नुकसान पहुंचाए बिना हम लोकतंत्र की मर्यादा में रहकर प्रदर्शन करेंगे और अब राज गद्दी पर बैठे लोग तय करेंगे कि उनको यह सब कैसे संभालना है, अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए भी उन्होंने लोगो तक यह बिहार बन्द की खबर पहुंचाने की कोशिश करी है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की हालत उस बिल्ली की तरह हो गयी है जो 100 चूहे खाकर हज को निकल पड़ती है। इसके बाद उन्होंने और आगे यह कहा कि उनको अपनी रुदाली रुलवाने में बहुत मज़ा आता है , इसका मतलब समझाते हुए वह बोले कि जब राजा के घर पर कोई मर जाता है तो किराये पर लोगो को बुलवाकर मातम मनाया जाता है। तेजस्वी बोले कि पहले बी.जे.पी को उन्होंने छोड़ दिया था अब उन्हीं की वाह वाही करते है।

तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी ने लोकसभा में बिल का समर्थन करा है जिसके खिलाफ सारी जनता खड़ी है। नीतीश कुमार खुद तो बी.जे.पी और आर .एस .एस की गोद मे बैठे हैं और बोलते है हम किसी को कुछ नहीं होने देंगे। इसके बाद बोले कि बिहार की जनता अनाडी नहीं है । अब नीतीश चीख चीख कर रायेंगे। विपक्षी नेताओं का आरोप है कि नीतीश कुमार की वजह से आरएसएस और बी.जे.पी ने बिहार में पैर पसार लिए है। इस बयान पर जदयू निखिल मंडल का कहना है कि तेजस्वी धमकी भरी बातें कर रहे है क्योंकि मुसलमानों के लिए नीतीश ने जितना काम कर है उतना किसी ने नही करा होगा अब तक।