बिना अधिसूचना के ही एमएलसी चुनाव को लेकर राजनीतिक बाजार गर्म

बेगूसराय :बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिये विधान परिसद के चुनाव होने हैं, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा और स्नातक निर्वाचन से दरभंगा से चुनाव लड़ने के लिए चुनावी मैदान में कई प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। चुनाव अप्रैल माह में होने की संभावना दिख रही है। जिलाधिकारी बेगूसराय ने पिछले दिनों एमएलसी चुनाव को लेकर कई राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी किया है लेकिन चुनाव की घोषणा अभी तक निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा नहीं की गयी है। इस दोनों पद के लिए अलग-अलग चुनाव कराए जाएंगे। वर्तमान में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा से चुनाव जीते हुए एम एल सी दिलीप चौधरी हैं ।वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा से चुनाव जीते हुए एमएलसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सक्ष एमएलसी डा० मदन मोहन झा है ।

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा से चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के नाम फिलहाल चर्चा में जो आ रहे हैं उनमें से बेगूसराय जिला के प्रत्याशियों की लिस्ट में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव सह पूर्व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा के प्रत्याशी रह चुके डॉ० सुरेश प्रसाद राय ,वर्तमान में एमएलसी डॉ मदन मोहन झा ,बेगूसराय पिढ़ौली गांव के प्रो० अरुण कुमार तथा समस्तीपुर जिला के दया निधि राय का नाम काफी चर्चा में है ।वही स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में बेगूसराय बखड़ी अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले इस जिले के रजनीकांत पाठक, बेगूसराय रमजानपुर गंगा ग्लोबल स्कूल के निदेशक सर्वेश कुमार ,सीटू नेता अंजनी कुमार ,रिवर वैली स्कूल के चेयरमैन आर एन सिंह ,बेगूसराय बीहट गाँव के सेवानिवृत्त शिक्षक अरविंद कुमार, वर्तमान एमएलसी दिलीप चौधरी, दरभंगा जिला के अनिल झा ,मधुबनी जिला के संजय मिश्र के नामों की चर्चा में चुनाव क्षेत्र में जोड़ों पर है।

इस चुनाव में बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी जिला के शिक्षक मतदाता दोनों चुनाव के लिए अलग-अलग मतदान करेंगे। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा से चुनाव लड़ने के लिए डॉ९ सुरेश प्रसाद राय और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा से चुनाव लड़ने के लिए समाजसेवी प्रत्याशी रजनीकांत पाठक उपर्युक्त चारों जिला का सघन दौरा कर दिन रात मतदाताओं को लुभा रहे हैं। शिक्षक पंडितों की मानें तो बेगूसराय में लगभग मतदाताओं की संख्या 23 ,500 समस्तीपुर जिला में 22000, दरभंगा जिला में 24000 और मधुबनी जिला में 23000 के आस पास है। सभी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरने के लिए पहले से ही ताल ठोंक रहे हैं ।जबकि चुनाव का डुगडुगी अभी नहीं बजा है।