बेगूसराय मंझौल में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया सघन छापेमारी अभियान

बेगूसराय मंझौल : शराब का अवैध धंदा रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में बेगूसराय में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया सघन छापेमारी अभियान के अनुमंडल मुख्यालय में अवैध तरीके से बिक रही शराब का मामला सामने आया है। रात के समय मे इस अभियान को अंजाम दिया गया जिसका नेतृत्व ए.ए.स.पी अमृतेश कुमार कर रहे थे। यह छापेमारी मंझौल के पंचमहलाटोल से शुरू हुई और नित्यानंद चौक होते हुए बीच के कई रास्तों में हुई। पुलिस ने इन जगह पर छापेमारी इसलिए करि क्योंकि पुलिस को आसपास के लोगो द्वारा यह सूचना मिली कि यहां पर शराब का अवैध कारोबार चल रहा है।

यह अभियान रात के 4 घंटे तक चला । इस छापेमारी को पुलिस ने 11 बजे शुरू करा और फिर 3 बजे तक लगभग जितने भी इलाके  नित्यानंद चौक से जयमंगलागढ़ के बीच मे पड़े सबको खंगाल डाला, जिसमे कुछ लोगो को हिरासत में लिया हुआ है। प्रिंस कुमार और बाबूसाहब महतो को मंझौल इलाके से पकड़ा है और पूछताछ में यह पता लगा है कि यहां पर देशी और विदेशी शराब का धंधा काफी तेज़ी के साथ हो रहा है ।

सरकार के लाख प्रयास करने के बावजूद यहां पर शराब पर रोक नही लग पा रही है। जिसके चलते कुछ लोगो को मौका मिल जाता है कि वह अवैध तरीके से इसको बेचें।अनुमंडल क्षेत्र में काबर झील के इलाके में अवैध शराब बेचने वालों की संख्या काफी ज्यादा है और इस इलाके में बिना किसी रोक टोक के लोग देशी वह विदेशी शराब बेच रहे है। पुलिस का कहना है कि हम आय दिन यहां से काफी शराब के अवैध कारोबार करने वालों को जेल भेजते रहते है । हमारे विभाग की एक टीम इसी पर नज़र बनाये रहती है।