बेगूसराय में एक्शन मोड में पुलिस, 24 घण्टे में 27 अभियुक्त भेजे गए जेल व 45 हजार की हुई वसूली

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : अपराध और शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए बेगूसराय की पुलिस एक्शन मोड में काम कर रही है। इस दौरान लगातार छापेमारी करने के साथ वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान बेगूसराय पुलिस ने 28 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 27 को जेल भेज दिया गया।

इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब वाहन भी बरामद किया है। मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक निशित प्रिया ने रविवार को बताया कि अपराध और शराब कारोबार पर काबू पाने के लिए जिला पुलिस की टीम एक्शन में काम कर रही है। जिसके तहत बीते 24 घंटे में 44 वाहन को जब्त कर 45 हजार रुपए की वसूली की गई है। पांच बाइक और दो मारुति कार भी जप्त नावकोठी, गढ़पुरा, छौड़ाही, तेघड़ा, भगवानपुर, मंसूरचक, गढ़हारा, चकिया, चेरिया बरियारपुर, परिहारा, सिंघौल, मुफस्सिल, एफसीआई, बछवाड़ा, बलिया एवं रतनपुर पुलिस ने छापेमारी कर विभिन्न मामलों में 28 आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसमें से 27 को जेल भेज दिया गया है। इस दौरान दो पिस्तौल, दो गोली, पांच बाइक, दो मारुति कार, 428 लीटर विदेशी शराब, छह लीटर देसी महुआ शराब, 15 लीटर डीजल एवं डीजल चोरी करने वाला दस मीटर पाइप भी बरामद किया गया है।