बड़ी खबर : पुलिस मुख्यालय ने बेगूसराय जिले में पोस्टेड दो दरोगा को सेवा से किया बर्खास्त

न्यूज डेस्क : पुलिस मुख्यालय ने बेगूसराय में दो पुलिस अधिकारी पर गाज गिरा दिया। बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार के अनुशंसा पर दो पुलिस अधिकारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया । बेगूसराय खगड़िया प्रक्षेत्र के डीआईजी राजेश कुमार ने एसपी अवकाश कुमार की अनुशंसा पर जिले के 2 अधिकारी व कई कर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बखरी थाना में जन शिकायत कोषांग में कार्यरत दरोगा कपिल देव कुमार तथा भगवानपुर थाना में कार्यरत दारोगा विनोद कुमार पाल के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मियों के नाम इसमें शामिल हैं ।

कपिल देव कुमार के ऊपर गंभीर आरोप लगा था ।जब कपिल देव कुमार खगड़िया जिले के मानसी थाना में एसआई के पद पर कार्यरत थे ,वर्ष 2017 में तो उस समय निगरानी ने इन्हें घूस लेते हुए धर दबोचा था ।उस समय जेल भी गए थे। उसी केस में वो चार्जसीटेट थे। इसी मामले में उनको सेवा से बर्खास्त कर दिया गया ।। इसके अलावा भगवानपुर थाना में शराब के एक मामले को लेकर विनोद कुमार पाल का वीडियो वायरल हुआ था ।उस वीडियो वायरल की जब जांच पड़ताल करवाई गई तो एसपी ने सत्य पाया और एसपी के अनुशंसा पर ही डीआईजी ने इनको भी सेवा से बर्खास्त कर दिया ।इसके अलावा कई अन्य पुलिसकर्मियों का भी नाम शामिल है। जिसकी जानकारी नहीं मिल पाया है। उक्त दोनों पुलिसकर्मियों के संबंध में पूछने पर डीआईजी राजेश कुमार और एसपी अवकाश कुमार ने भी इस खबर की पुष्टि की है।