बेगूसराय में लॉकडाउन के बीच पुलिस ने केक के साथ मनाई बुजुर्ग दंपति की 57 वीं सालगिरह

डेस्क : देश में जारी लॉक डाउन के कारण नाहीं तो कोई बाहर निकल पा रहा है ना ही कोई किसी दिन का उत्सव मना पा रहा है। ऐसे में जब भी किसी का जन्मदिन या शादी की सालगिरह हो या किसी भी तरह का त्योहार ही क्यों न हो उन्हें इस दिन को अपने घर पर ही फिके तरीके से मनाना पड़ रहा है। पर आज हम आपको जिन बुजुर्ग दंपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं उनकी 57 वीं सालगिरह कुछ इस तरह यादगार रही कि आज हर तरफ इसके चर्चे छाए हुए हैं।

सबसे खास बात तो यह है कि इन बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी 57 वी सालगिरह पूरी तरह से शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मनाया है। इन दोनों के लिए यह दिन इतना खास तब बन गया जब अचानक इन बुजुर्ग दंपत्ति के घर पर पुलिस केक लेकर इन्हें बधाइयां देने पहुंच गई। जहां इस दिन को इतने बेहतरीन तरीके से मनाया गया कि आज यह सालगिरह हर किसी के द्वारा याद की जा रही है। यह खबर बेगूसराय के बखरी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले घाघरा गांव के निवासी सुबोध वर्मा एवं आशा देवी की कल शादी की 57वीं सालगिरह कि है, जहां पुलिस कर्मियों को खुशी-खुशी इन्होने अपने घर में आने की अनुमति दी और कुछ ही पल में इन पुलिसकर्मियों ने माहौल को इस तरह सजा दिया कि चारों तरफ रौनक छा गई और हर तरफ खुशी का माहौल छा गया।

पुलिस को देखकर डर गए थे लोग अचानक अपने घर के पास पुलिस को देख कर यह दंपत्ति सोच विचार में पड़ गए थे पर जैसे ही पुलिसकर्मियों ने इन्हें इनकी 57 वीं शादी की सालगिरह की बधाई दी तब यह दोनों दंपत्ति खुशी से झूम उठे और इनकी आंखों से आंसू आ गए।