भारत में दिखाया गया PoK के मौसम का हाल तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची, जानें क्या कहा

डेस्क : इस वक्त की बड़ी खबर POK हाथ से निकलते देख पाकिस्तान बिलबिला रहा है, दरअसल भारतीय मौसम विभाग ने जब पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद जैसे कश्मीरी क्षेत्रों को अपनी लिस्ट में शामिल किया तो पाकिस्तान के कान खड़े हो गए है। पाकिस्तान का यह दावा है कि वह इलाके कश्मीर यानी POK के हैं और भारत कैसे वहाँ के मौसम की खबर दे सकता है। जो मौसम का हाल रिपोर्ट में बताया है उसको भी पकिस्ताम ने खारिज कर दिया गया है। पकिस्तान के एक निजी कार्यलय से यह खबर मिली है की उन्होंने एक ऐसा नक्शा तैयार करा है जिसके तहत वह यह दिखाना चाह रहे है की वह नक्शा भारत का है।

जो कथित तौर पर गलत है और हमें यह अस्वीकार है। ज्यादा जानकारी के लिया बता दें कि सरकारी प्रसारणकर्ता दूरदर्शन तथा आकाशवाणी ने शुक्रवार से अपने प्राइम टाइम समाचार बुलेटिन में POK के इन क्षेत्रों के मौसम का हाल बताना शुरू कर दिया है। इस तरफ मौसम विभाग के प्रवक्ता कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग ने गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के लिए भी पूर्वानुमान जारी करना चालु किया है जो अभी भी पाकिस्तान के कब्जे वाला ही इलाका माना जा रहा है ।

इस वक्त आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्र का कहना है की पहले इसका बुलेटिन POK के तौर पर करा जाता था पर अब यह जम्मू और कश्मीर के नाम से करा जा रहा है। इस वजह यह है की भारत ने POK मौसम विभाग की जानकारी देते हुए फिर से बता दिया की कश्मीर भारत का ही हिस्सा है।