बेगूसराय के कारगिल विजय भवन में शायरियां और मुशायरों का आया सैलाब

बेगूसराय : कारगिल विजय भवन में रविवार के दिन जिला स्तरीय फरोग ए उर्दू सेमिनार एवं उर्दू मुशायरा का आयोजन बिहार सरकार पटना के निर्देश के आलोक में उर्दू निदेशालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला का आयोजन रविवार को किया गया।इसकी विधिवत शुरुआत डीएम अरविंद वर्मा ने किया

जल जीवन हरियाली पर भी खूब छटी शायरियां

इसके अलावा मोइनुल हक नदवी ने जल जीवन हरियाली पर अपनी मुशायरा को सुनाते हुए कहा तुम याद करो, ऐसे वन में । जहाँ खुले ठहाके भरते थे । शेरों को डांटा करते थे शेरों से बात करते थे ।अगर बादलों से मोहब्बत है ,तुमको तो हरे पेड़ लगाओ तुम ,अगर बच्चों से मोहब्बत है तुमको तो हरा पेड़ लगाओ तुम , हरा पेड़ लगाओ तुम —-

इस कार्यक्रम को प्रो० शाह अफरोज ,प्रो० शमीम वारहवी, एवं अन्य बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखे। प्रो० अशआ हमीद, एवं अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने मुद्क को प्रस्तुत किए। इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उन्होंने इस मौके पर सभी लोगों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा जल, जीवन ,हरियाली अभियान को आप सभी लोग मिलकर अपने जिले में मूर्ति रूप दें ,तथा पर्यावरण को बचाना है तो अधिक से अधिक हरे पेड़ लगाएं । साथ ही जल और बिजली की खपत को कम करें। इस मौके पर एसडीएम मो० ब्लागद्दीन ,जिला अल्पसंख्यक सक्ष उर्दू कोषांग पदाधिकारी सुनिता सोनू ,डीटीओ श्रीप्रकाश और सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी भी उपस्थित थे।