PM मोदी की घोषणा : अब भारत में रहेगी 3 मई तक लॉक डॉन, और सख्त होंगे नियम

डेस्क : कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को दखते हुए पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लिए लॉक डाउन का आदेश दिया था। जिसकी खत्म होने की अवधी आज यानी 14 अप्रेल को थी। देश के करोड़ों जनता आज मोदी जी के अगले आदेश के इन्तजार में थे कि क्या मोदी जी इस लॉक डाउन की अवधि को खत्म करेंगे या फिर बढ़ाएंगे? कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए ज्यादातर आशंका यही लगाई जा रही थी कि यह लॉक डाउन की अवधि अभी और बढ़ सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश संबोधन करते हुए अपनी बात कही, उनहोंने देशवासियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोगों ने इस लॉक डाउन का बहुत अच्छे से पालन किया है इसके लिए मैं आप लोगों को धन्यवाद देता हूं। लेकिन अभी कोरोना वायरस जड़ से खत्म नहीं हुई है यही वजह है कि अब इसकी अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है।

पीएम मोदी ने कहा, ”साथियों यह एक ऐसा संकट है, जिसे किसी भी देश के साथ तुलना करना सही नहीं है। दुनिया के बड़े-बड़े सामर्थ्यवान देशों की तुलना में भारत बहुत संभली हुई स्थिति में है। महिना-ढ़ेड महिना पहले कोरोना संक्रमण के मामले में एक प्रकार से भारत के बराबर खड़े थे. आज उन देशों में भारत की तुलना में 25 से 35 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं। भारत ने होलिस्टिक और इंट्रीग्रेटेड अप्रोच न अपनाई होती तो आज भारत की स्थिति को देखते तो रोए खड़ हो जाते।”

उन्होंने कहा, ”सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का भारत को बहुत बड़ा लाभ देश को मिला है. अगर सिर्फ आर्थिक दृष्टि से देखें तो बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. लेकिन लोगों की जान की कीमत बहुत है. 24 घंटे हर किसी ने अपना जिम्मा संभालने के लिए लोग आगे आए हैं. विश्वभर में हेल्थ एक्सपर्ट और सरकारों को और ज्यादा सतर्क कर दिया है. भारत में भी अब लड़ाई कैसे आगे बढ़ें और हम विजयी कैसे हो.. हमारे यहां नुकसान कैसे कम हो और लोगों की दिक्कतें कैसे कम हो. इसे लेकर सभी राज्यों के सरकारों और नागरिकों की मानें तो लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव सही है। त्योहारों पर देशभर की जनता को कोरोनावायरस (Covid-19) के खतरे से मिलकर लड़ने के लिए हमें और ताकत मिली है।

सात बातों का रखें ध्यान : PM मोदी

  1. पहली बात- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें – विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है
  2. दूसरी बात- लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें , घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें
  3. तीसरी बात- अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन क
  4. चौथी बात – कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें
  5. पांचवी बात- जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें
  6. छठी बात- आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें
  7. सातवीं बात- देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें