मन की बात में बोले पीएम मोदी- कोरोना वैक्सीन पर भारत की लैब में हो रहे काम पर पूरी दुनिया की नजर

डेस्क: लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का आज तीसरा एपिसोड था। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस, कोरोना योद्धाओं, बंगाल-उड़ीसा में सुपर साइक्लोन अम्फान, खेतो में टिड्डियों के हमले समेत तमाम मुद्दो पर देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना पर बिल्कुल भी कोताही नहीं बरतनी चाहिए,जिससे भारत मजबूती से लड़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना को लेकर हमारे देश में हो रहे वैक्सीन कार्य पूरे विश्व की नजर है।

धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था की हो रही शुरुआत
मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं जब पिछली बार आपसे मन की बात की थी तब यात्री ट्रेनें बंद थी, बसे बंद थी, हवाई सेवा बंद थी, इस बार बहुत कुछ खुल चुका है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल रही है, अन्य स्पेशल ट्रेनें भी शुरू हो गई है, तमाम सावधानियों के साथ हवाई जहाज उड़ने लगे हैं, धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरू हो गया है, यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है।ऐसे में हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़नी होगी
पीएम मोदी ने कहा कि इकोनॉमी का बड़ा हिस्सा खुल गया है ऐसे में ढिलाई बिल्कुल भी नहीं बरतना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भारत कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है, गांव में हमारी बेटियां हजारों की संख्या में मास्क बना रही हैं। कितने ही उदाहरण रोजाना दिखाई और सुनाई देते हैं लोग अपने प्रयासों के बारे में मुझे नमो ऐप के जरिए बता रहे हैं। कई बार मैं समय की कमी के चलते नाम नहीं ले पाता हूं, ऐसे सभी लोगों की मैं प्रशंसा करता हूं। इस सेवा में अनगिनत लोग लगे हुए हैं प्रधानमंत्री ने आगे कहा इस दौरान पढ़ाई के क्षेत्र में भी कई अलग-अलग इनोवेशन शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर किए हैं। ऑनलाइन क्लासो को शुरू किया गया है। कोरोना की दवा पर हमारी लैब में जो काम हो रहा है उसपर पूरी दुनिया की नजर है। इस भयंकर वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई का रास्ता बहुत लंबा है इस दौरान हम नई नई चुनौतियों का सामना भी कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कोरोना से होने वाले मृत्यु दर भी हमारे देश में काफी कम है जो नुकसान हुआ है उसका दुख हम सबको है लेकिन जो कुछ भी हम बचा पाए वह निश्चित तौर पर देश की सामूहिक संकल्पित का परिणाम है। उन्होंने इस चर्चा में डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी इन सब की चर्चा की। मन की बात में लोगों से की अपील इस कार्यक्रम में उन्होंने समस्त देशवासियों से लॉकडाउन के दौरान गरीब,प्रवासी मजदूरों की सहायता करने की अपील भी की. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ी जाने लड़ाई लोगों द्वारा संचालित है जो जनता और प्रशासन साथ मिलकर लड़ रहे हैं। सोमवार से लॉकडाउन 5वां चरण शुरू आज यानी 31 मई लॉकडाउन 4.0 समाप्त हो रहा है.वहीं सरकार ने लॉकडाउन को अनलॉक में बदलकर धार्मिक स्थल, होटल आदि को खोलने की अनुमति भी दे दी है। पीएम मोदी के मन की बात का यह 65 वां संस्करण था।