भारत-चीन तनाव को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 19 जून को करेंगे देश को संबोधित

डेस्क: लद्दाख बॉर्डर पर जो हिंसा हुई उसमें हमारे 20 जवान भी शहीद हो गए। अब इस हिंसा के बाद चीन से कैसे निपटना है इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी राजनीतिक पार्टियां के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। इस हिंसक झड़प के बाद मोदी सरकार एक्शन में आ गई है और इसी को मद्देनजर रखते हुए 19 जून को शाम 5:00 बजे यह बैठक बुलाई गई है,इस बैठक में भारत चीन के बीच सीमा विवाद पर भी चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को एक ट्वीट जारी किया गया इसमें लिखा गया है कि,”भारत चीन सीमा क्षेत्रों में स्थित पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5:00 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे।”

क्या है मामला दरअसल, भारत और चीन के बीच काफी दिनों से लद्दाख की सीमा पर विवाद चल रहा था तनाव काफी बढ़ चुका था, बीते सोमवार को गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हो गई चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए जबकि चीन के 43 सैनिक हताहत हो गए हैं। इस पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और चीन के मसले पर देश को सच्चाई बताने की बात भी कही थी।