बेगूसराय : क्वारनटीन में 14 दिन तक रहने के बाद कोरोना पॉजिटिव निकला शख्स

छौड़ाही : जिले के छौड़ाही प्रखंड के एक पंचायत में घर पर रह रहे एक प्रवासी कामगार का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जांच रिपोर्ट आते ही पॉजिटिव व्यक्ति को बेगूसराय आइशोलेशन केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के स्वजनों ने बताया कि संक्रमित शख्स दिल्ली में काम करते थे। लॉकडाउन के कारण छौड़ाही आये सीधे शाहपुर माध्यमिक विद्यालय कोरेण्टायन में आवासित रहे। 14 दिन बाद उन्हें प्रमाण पत्र के साथ घर भेज दिया गया। घर लौटने के दो दिन बाद उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने लगा।

जिसकी सूचना पर मेडिकल टीम सैंपल ले जांच हेतु बेगूसराय भेजा गया। उसके बाद से रिपोर्ट पॉजिटिव आने तक सात दिन पॉजिटिव शख्स गांव के चाय नाश्ता दुकान समेत गांव में सार्वजनिक स्थलों पर घूमता रहा। स्वजनों समेत सैकड़ों लोगों से लगातार शारिरिक स्पर्श भी हुआ। स्वजनों ने बताया कि क्वारेनटाइन सेंटर में हीं संक्रमित होने की ज्यादा संभावना है। यह भी आशंका है कि वह आसपास के कोई व्यक्ति या चाय पान की दुकान पर संक्रमित हो गया हो।डरे सहमे ग्रामीणों ने पॉजिटिव शख्स के आठ स्वजनों समेत उनके संपर्क में आए तमाम लोगों का कोरोना जांच करवाने की मांग प्रशासन से की है।

दूसरी तरफ कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के घर समेत पूरे मुहल्ले में प्रखंड प्रशासन के सेनिटाइजर करवाया। हालांकि अभी तक गांव या मुहल्ले को सील नहीं किया गया है।लेकिन, डर के कारण लोग अपने अपने घर में बंद हो सुरक्षा के उपाय कर रहे हैं। बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेडिकल दिशा निर्देश के अनुसार उन्हें आइशोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। ट्रेवल्स हिस्ट्री के अनुसार सभी आवश्यक कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।